स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए यूपी की सरकार लगातार काम कर रही है. लेकिन सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में कई बार मरीजों व तीमारदारों से बदसलूकी व मारपीट की घटनाएं यूपी से सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के झांसी से सामने आया है, जहां जिला अस्पताल के वार्ड बॉय ने एक बुजुर्ग मरीज से हाथापाई कर दी. इतना ही नहीं, वार्ड बॉय ने गुंडई दिखाते हुए उस बुजुर्ग को धक्के मारकर बाहर निकाल दिया.
वार्ड बॉय की गुंडई की यह घटना कैमरे में कैद कर ली गई है. वहीं, बुजुर्ग मरीज से जब पिटाई की वजह पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नहीं पता क्यों पिटाई की गई. जब इस संबंध में वहां मौजूद स्टॉफ से पूछा गया, तो स्टॉफ ने बुजुर्ग को मनोरोगी बता डाला. पीड़ित बुजुर्ग गुलाब से जब बात की तो वह सामान्य बर्ताव करता नजर आया.
जमीन पर बैठे पीड़ित मरीज गुलाब खान का कहना है कि वह यहां पर इलाज कराने रात में आ गया था. रात में उन्होंने दवा दे दी और कहा जाओ सो जाओ. आज हम इमरजेंसी आये थे, जहां उसके साथ पिटाई की गई. उसे पीटते हुए बाहर निकाल दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं