विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

अमेठी में महिला प्रदर्शनकारियों ने रोका राहुल गांधी का काफिला, 'हमें अपने सांसद से मिलना है'

अमेठी में महिला प्रदर्शनकारियों ने रोका राहुल गांधी का काफिला, 'हमें अपने सांसद से मिलना है'
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले को शुक्रवार को उन्हीं के संसदीय क्षेत्र अमेठी में लगभग 150 महिला प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया, और उनकी कार को घेरकर वेतनवृद्धि की मांग करते हुए नारे लगाए.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने वाली इन महिलाओं का कहना था कि वे राहुल गांधी से मिलना और अपनी मांग उन तक पहुंचाना चाहती थीं. राहुल गांधी देश में सबसे ज़्यादा विरोध झेलने वाले राजनेताओं में शुमार होते हैं, और प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने तुरंत ही हटा दिया था, ताकि काफिला आगे बढ़ सके.

बाद में राहुल गांधी ने इन महिलाओं से मुलाकात की, जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया.

शुक्रवार को कांग्रेस नेता की अपने संसदीय क्षेत्र की यात्रा का तीसरा और अंतिम दिन था, और उन्हें इसके अलावा भी विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा. कुछ गांववालों का आरोप था कि वे अरनी समस्याओं के बारे में बात करने के लिए अपने वीआईपी सांसद से मिल ही नहीं पाते.

वैसे, अमेठी का अक्सर दौरा नहीं करने को लेकर काफी समय तक विपक्षी पार्टियों के निशाने पर रहे राहुल गांधी ने इस साल अपने संसदीय क्षेत्र के लगातार दौरे किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला प्रदर्शनकारी, राहुल गांधी, राहुल गांधी का काफिला, अमेठी में राहुल गांधी का विरोध, Aanganwadi Workers, Aanganwadi Workers Amethi, Protesting Aanganwadi Workers Amethi, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Amethi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com