भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस करते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल:
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा व्यापमं घोटाले के सारे मामले सीबीआई को सौंपने के आदेश के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि व्यापमं घोटाले की जांच मेरे लिए अग्नि परीक्षा थी।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने मेरे ऊपर कई आरोप लगाए, लेकिन एसटीएफ की टीम ने ईमानदारी से इस घोटाले पर जांच की। कुछ सावल खड़े होने के बाद विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने उसे आरोपों में तब्दील कर दिया।
उन्होंने कहा कि इस जांच का पूरा फैसला मेरा था, इसलिए इस बात को मानना चाहिए कि मध्य प्रदेश सरकार ने अच्छा काम किया है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को एक खूनी प्रदेश की तरह छवि बनाने की कोशिश की।
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआई जांच करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की तारीफ की है।व्यापमं घोटाले में सीबीआई जांच बहुत जरूरी था, क्योंकि हमारे खिलाफ कई सवाल खड़े हो रहे थे।
अब सीबीआई से आग्रह करता हूं वे जल्द से जल्द इस घोटाले की जांच शुरू कर दें। कांग्रेस हमेशा मेरी इस्तीफे की मांग करते रही क्योंकि वो शिवराज के भय से ग्रस्त हैं।
अगर कांग्रेस को मुझसे कोई निजी दुश्मनी दुश्मनी है तो वो मुझ पर निकालें ना कि वो मध्य प्रदेश को बदनाम करते फिरे। वहीं, उन्होंने मध्य प्रदेश के राज्यपाल के पद के बारे में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने मेरे ऊपर कई आरोप लगाए, लेकिन एसटीएफ की टीम ने ईमानदारी से इस घोटाले पर जांच की। कुछ सावल खड़े होने के बाद विपक्ष पार्टी कांग्रेस ने उसे आरोपों में तब्दील कर दिया।
उन्होंने कहा कि इस जांच का पूरा फैसला मेरा था, इसलिए इस बात को मानना चाहिए कि मध्य प्रदेश सरकार ने अच्छा काम किया है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को एक खूनी प्रदेश की तरह छवि बनाने की कोशिश की।
सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआई जांच करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की तारीफ की है।व्यापमं घोटाले में सीबीआई जांच बहुत जरूरी था, क्योंकि हमारे खिलाफ कई सवाल खड़े हो रहे थे।
अब सीबीआई से आग्रह करता हूं वे जल्द से जल्द इस घोटाले की जांच शुरू कर दें। कांग्रेस हमेशा मेरी इस्तीफे की मांग करते रही क्योंकि वो शिवराज के भय से ग्रस्त हैं।
अगर कांग्रेस को मुझसे कोई निजी दुश्मनी दुश्मनी है तो वो मुझ पर निकालें ना कि वो मध्य प्रदेश को बदनाम करते फिरे। वहीं, उन्होंने मध्य प्रदेश के राज्यपाल के पद के बारे में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुप्रीम कोर्ट, व्यापमं घोटाले, शिवराज सिंह चौहान, प्रेस कांफ्रेंस, अग्नि परीक्षा, Supreme Court, Vyapam Scam, Shivraj Singh Chauhan, Press Conference, Agni Pariksha