नई दिल्ली:
व्यापमं घोटाले का मामला मध्य प्रदेश तक सीमित नहीं है। इसके तार दिल्ली और महाराष्ट्र तक जुड़ते हैं। एनडीटीवी इंडिया को मिले ऑडियो टेप इस बात की तस्दीक करते हैं। ऑडियो टेप में जो आवाजें हैं पढ़ें उनका ट्रांस्क्रिप्शन।
छात्र - हां जी, बोलिए
दलाल - आपको कहां देखना है- एमबीबीएस में या फिर पीजी में?
छात्र - मेरा एमबीबीएस कंप्लीट हो चुका है, मुझे पीजी मे एडमिशन चाहिए।
छात्र - मुझे जनरल सर्जरी में भी इंटरेस्ट है और ऑर्थो या स्किन में भी।
दलाल - ओके... अगर आप सर्जरी में देख रहे हैं तो आपका 65 तक पड़ेगा... पूरा पैकेज
छात्र - फ़ीस कितनी है?
दलाल - 11 से 12 लाख
छात्र - पर ईयर?
दलाल - हां, पर ईयर
छात्र - कॉलेज कौन सा मिलेगा?
दलाल - आपको ऑल इंडिया में मिल जाएगा
ये बातचीत एक लड़के और व्यापमं के दलालों के बीच की है। दलालों का दावा पूरे भारत में कहीं भी एडमिशन दिलाने का है। इससे साफ़ होता है कि व्यापमं मध्य प्रदेश तक सीमित नहीं है। मध्य प्रदेश में तो दलालों को जैसे एक-एक सीट की ख़बर है। यक़ीन न हो आगे ट्रांस्क्रिप्शन पढ़ें
दलाल - आरडीजेडी उज्जैन में सर्जरी मिल जाएगी
छात्र - इंदौर में नहीं मिल सकता?
दलाल - इंदौर में सीट खत्म हो गई है और ऑरबिंदो के रेट ज़्यादा हैं
यही नहीं, इन दलालों की दुकानें दिल्ली तक खुली हुई हैं। वो कहते हैं, सिर्फ एग्जाम में बैठ जाएं और पैसे जुटा लें... बाकी जुगाड़ उनका।
छात्र - मुझे एग्ज़ाम देना पड़ेगा?
दलाल - एग्ज़ाम में अपीयर होना है, बाकी हम कर लेते हैं
छात्र - अच्छा, मुझे सिर्फ़ एग्ज़ाम में अपीयर होना है फॉर्म भर के।
छात्र - आप बताएं कि मुझे कैसे, किससे मिलना होगा?
दलाल - आपका दिल्ली में कोई रहता है?
छात्र - दिल्ली में... मेरा फ्रेंड है... रिलेटिव तो सारे इंदौर में हैं
दलाल - आपके ऐडमिशन के लिए विज़िट करना पड़ेगा। आप ख़ुद ही आ जाइए।
दिल्ली ही नहीं, मुंबई में भी व्यापमं के मुजरिमों की घुसपैठ है। एक करोड़ के आसपास में ये लोग आपको मुंबई में एडमिशन दिला सकते हैं।
दलाल - आपका बजट क्या है?
छात्र - बजट सीट के ऊपर है। अगर ऑर्थो सीट डिग्री मिल जाए नहीं, तो जनरल सर्जरी नहीं तो स्किन
दलाल - ऑर्थो आपको एमजीएम मुंबई में मिल सकता है। सर्जरी 90-95 फीस अलग रहेगी?
ये टेप जबलपुर हाइकोर्ट के पास भी हैं। अब मामला सीबीआई के हवाले है और सुप्रीम कोर्ट ने डीमैट के सारे केस अपने पास मंगा लिए हैं। सुप्रीम कोर्ट अगर कह रहा है कि डीमैट का रैकेट व्यापमं से कहीं ज़्यादा बड़ा है तो उसकी सच्चाई ये टेप बताते हैं।
जिस बातचीत की ट्रांस्क्रिप्शन आपने पढ़ी, वो बस दो महीने पहले की है। यानी जब व्यापमं के घपले को लेकर गिरफ़्तारियां हो रही हैं और देशभर में बवाल मचा हुआ है, तब भी व्यापमं के ठेकेदार बेख़ौफ़ सीटों का सौदा कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में ही नहीं, दिल्ली और मुंबई तक।
छात्र - हां जी, बोलिए
दलाल - आपको कहां देखना है- एमबीबीएस में या फिर पीजी में?
छात्र - मेरा एमबीबीएस कंप्लीट हो चुका है, मुझे पीजी मे एडमिशन चाहिए।
छात्र - मुझे जनरल सर्जरी में भी इंटरेस्ट है और ऑर्थो या स्किन में भी।
दलाल - ओके... अगर आप सर्जरी में देख रहे हैं तो आपका 65 तक पड़ेगा... पूरा पैकेज
छात्र - फ़ीस कितनी है?
दलाल - 11 से 12 लाख
छात्र - पर ईयर?
दलाल - हां, पर ईयर
छात्र - कॉलेज कौन सा मिलेगा?
दलाल - आपको ऑल इंडिया में मिल जाएगा
ये बातचीत एक लड़के और व्यापमं के दलालों के बीच की है। दलालों का दावा पूरे भारत में कहीं भी एडमिशन दिलाने का है। इससे साफ़ होता है कि व्यापमं मध्य प्रदेश तक सीमित नहीं है। मध्य प्रदेश में तो दलालों को जैसे एक-एक सीट की ख़बर है। यक़ीन न हो आगे ट्रांस्क्रिप्शन पढ़ें
दलाल - आरडीजेडी उज्जैन में सर्जरी मिल जाएगी
छात्र - इंदौर में नहीं मिल सकता?
दलाल - इंदौर में सीट खत्म हो गई है और ऑरबिंदो के रेट ज़्यादा हैं
यही नहीं, इन दलालों की दुकानें दिल्ली तक खुली हुई हैं। वो कहते हैं, सिर्फ एग्जाम में बैठ जाएं और पैसे जुटा लें... बाकी जुगाड़ उनका।
छात्र - मुझे एग्ज़ाम देना पड़ेगा?
दलाल - एग्ज़ाम में अपीयर होना है, बाकी हम कर लेते हैं
छात्र - अच्छा, मुझे सिर्फ़ एग्ज़ाम में अपीयर होना है फॉर्म भर के।
छात्र - आप बताएं कि मुझे कैसे, किससे मिलना होगा?
दलाल - आपका दिल्ली में कोई रहता है?
छात्र - दिल्ली में... मेरा फ्रेंड है... रिलेटिव तो सारे इंदौर में हैं
दलाल - आपके ऐडमिशन के लिए विज़िट करना पड़ेगा। आप ख़ुद ही आ जाइए।
दिल्ली ही नहीं, मुंबई में भी व्यापमं के मुजरिमों की घुसपैठ है। एक करोड़ के आसपास में ये लोग आपको मुंबई में एडमिशन दिला सकते हैं।
दलाल - आपका बजट क्या है?
छात्र - बजट सीट के ऊपर है। अगर ऑर्थो सीट डिग्री मिल जाए नहीं, तो जनरल सर्जरी नहीं तो स्किन
दलाल - ऑर्थो आपको एमजीएम मुंबई में मिल सकता है। सर्जरी 90-95 फीस अलग रहेगी?
ये टेप जबलपुर हाइकोर्ट के पास भी हैं। अब मामला सीबीआई के हवाले है और सुप्रीम कोर्ट ने डीमैट के सारे केस अपने पास मंगा लिए हैं। सुप्रीम कोर्ट अगर कह रहा है कि डीमैट का रैकेट व्यापमं से कहीं ज़्यादा बड़ा है तो उसकी सच्चाई ये टेप बताते हैं।
जिस बातचीत की ट्रांस्क्रिप्शन आपने पढ़ी, वो बस दो महीने पहले की है। यानी जब व्यापमं के घपले को लेकर गिरफ़्तारियां हो रही हैं और देशभर में बवाल मचा हुआ है, तब भी व्यापमं के ठेकेदार बेख़ौफ़ सीटों का सौदा कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में ही नहीं, दिल्ली और मुंबई तक।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
व्यापमं, घोटाला, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, एनडीटीवी इंडिया, ऑडियो टेप, ट्रांस्क्रिप्शन, Vyapam Scam, Delhi, Mumbai, MP