विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2018

पाकिस्तान में अभी भी आतंकवाद फल-फूल रहा है, सेना ने ही इमरान को सत्ता में बिठाया: वीके सिंह

विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीके सिंह के मुताबिक, पाकिस्तान में अभी भी आतंकवाद फल फूल रहा है और वहां इमरान खान को सेना ने ही सत्ता में बिठाया है.

पाकिस्तान में अभी भी आतंकवाद फल-फूल रहा है, सेना ने ही इमरान को सत्ता में बिठाया: वीके सिंह
विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीके सिंह के मुताबिक, पाकिस्तान में अभी भी आतंकवाद फल फूल रहा है और वहां इमरान खान को सेना ने ही सत्ता में बिठाया है. ऐसे में जब तक माहौल ठीक नहीं होगा पाकिस्तान से बातचीत का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने इमरान खान का नाम लिए बिना कहा कि यह देखना अभी बाकी है कि क्या वह बदलाव ला पाएंगे. विदेश राज्य मंत्री सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान में नयी सरकार के गठन के बाद भारत ‘‘देखो और प्रतीक्षा करो’’की नीति अपना रहा है. पाकिस्तान में नयी सरकार बनने के बाद सीमा पर घुसपैठ की घटनाओं के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, "क्या आपको बदलाव की उम्मीद थी? मुझे नहीं पता. आखिरकार, सेना उस व्यक्ति का समर्थन कर रही है. सेना का अब भी शासन है. इसलिए, हम प्रतीक्षा करें और देखें कि चीजें कैसे चलती हैं - वह व्यक्ति सेना के नियंत्रण में रहता है या उसके नियंत्रण में नहीं रहता है.’’    

डोकलाम को लेकर सरकार ने दिया बयान, कहा- हाल-फिलहाल कोई नई घटना नहीं हुई

उन्होंने इमरान खान का नाम नहीं लिया. वीक सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ वार्ता तभी हो सकती है जब इसके लिए माहौल "अनुकूल" हो. वह फिक्की द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन ‘‘स्मार्ट सीमा प्रबंधन’’ के उद्घाटन से इतर बोल रहे थे. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या भारत के साथ बातचीत के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई प्रयास किए गए हैं, सिंह ने कहा, ‘‘भारत की नीति एकदम स्पष्ट है. बातचीत तब ही हो सकती है जब माहौल अनुकूल हो.’’ सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर सीमा खोलने के प्रस्तावों की खबरों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि भारत को रास्ता खोलने के संबंध में पाकिस्तान से "कोई प्रस्ताव नहीं मिला" है. उन्होंने कहा, "सरकार (पाकिस्तान) की ओर से कुछ भी नहीं आया है। यह मुद्दा लंबे समय से चल रहा है. अगर कुछ भी आता है तो हम आपको इसकी जानकारी देंगे.’’    

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इतिहास को तोड़-फोड़ करने की इजाजत नहीं देती : मोदी के मंत्री वीके सिंह

इससे पहले, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि भारत की सीमा अनूठी है और इसलिए इसे और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए "एक समाधान" तैयार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों से लेकर रेगिस्तान और पहाड़ों तथा अन्य इलाकों में, सीमा पर एक तरह का समाधान लागू नहीं किया जा सकता है. सीमा सुरक्षा को अधिक मजबूत बनाने के लिए किसी भी समाधान को डिजाइन करते समय इलाके की विविधता को ध्यान में रखना होगा. कार्यक्रम में रक्षा अधिकारियों और विशेषज्ञों के अलावा व्यापार जगत की हस्तियां और सीमावर्ती गांवों के 'सरपंचों' का एक समूह भी शामिल था.

​VIDEO: विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह बोले- इमरान को सेना ने सत्ता में बैठाया
इस मौके पर बीडीओ इंडिया के साथ फिक्की द्वारा स्मार्ट सीमा प्रबंधन पर तैयार एक रिपोर्ट जारी की गयी.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
पाकिस्तान में अभी भी आतंकवाद फल-फूल रहा है, सेना ने ही इमरान को सत्ता में बिठाया: वीके सिंह
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com