विज्ञापन

जिसने दिया जन्म, उसे खबर ही नहीं : ऐसे मां-बाप को संभाल रहे बेबी केयर सेंटर के पीड़ित परिवार

रूही का जन्म 10 मई को हुआ था और उसका परिवार कड़कड़डूमा में रहता है. मसी आलम, एक मजदूर और अग्निकांड के पीड़ितों में से एक के पिता ने पांच साल पहले एक बेटे को खो दिया था.

जिसने दिया जन्म, उसे खबर ही नहीं : ऐसे मां-बाप को संभाल रहे बेबी केयर सेंटर के पीड़ित परिवार

दिल्ली में बच्चों के एक अस्पताल में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले शिशुओं के परिजन उनकी पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं. अपनी 11 दिन की बेटी को खोने वाले पिता ने कहा, ‘‘अल्लाह को प्यारी हो गई मेरी बेटी.'' उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बेटी का जन्म 15 मई को दूसरे अस्पताल में हुआ था. उन्होंने हमसे उसे चिकित्सा निगरानी के लिए 72 घंटे तक ‘चाइल्ड केयर' अस्पताल में रखने के लिए कहा. उसके बाद, हमने उसे चाइल्ड केयर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह पिछले 10 दिनों से थी.''

17 दिन की बच्ची रूही को दो दिन पहले बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आग लगने से उसकी मौत हो गई. रूही की मां ने कहा, ‘‘कल मैं अपने बच्ची से मिली और आज सुबह हमें आग लगने की सूचना मिली. तब से हम उसके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार के लिए उसे इस अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हमें नहीं पता था कि यह अस्पताल हमारी इकलौती बच्ची को छीन लेगा.''

रूही का जन्म 10 मई को हुआ था और उसका परिवार कड़कड़डूमा में रहता है. मसी आलम, एक मजदूर और अग्निकांड के पीड़ितों में से एक के पिता ने पांच साल पहले एक बेटे को खो दिया था.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपना नवजात बेटा खो दिया है. उनके पास किस प्रकार की सुविधाएं हैं? आप उन माता-पिता से पूछिये, जिन्होंने अपने बच्चों के इलाज के लिए अपने गहने बेचे हैं या ब्याज पर पैसे लिए हैं. मेरी तीन साल की बेटी है और करीब पांच साल पहले मैंने एक बेटे को खो दिया था.''

एक अन्य अग्नि पीड़ित के रिश्तेदार परविंदर कुमार ने कहा, ‘‘हमने अभी तक बच्ची की मां को भी इस घटना के बारे में सूचित नहीं किया है.''

कुमार ने कहा, ‘‘मेरे रिश्तेदार पवन कुमार की यह पहली संतान थी. हमें नहीं पता कि घटना कैसे घटी. बच्ची का जन्म लगभग छह दिन पहले गाजियाबाद के एक अस्पताल में हुआ था और उसे उसी दिन चाइल्ड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.''

मालिक और डॉक्टर गिरफ्तार
अब तक जांच में पता चला है कि आज लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है. डॉक्टर आकाश और डॉक्टर नवीन को अरेस्ट किया गया है ,आकाश ने बीएएमएस किया है. एफआईआर में आईपीसी 304 और 308 की धारा जोड़ दी गई है. हादसे के वक्त ऑक्सीजन के 32 सिलिंडर थे.

सेंटर में एक ही एंट्री और एग्जिट गेट था
बेबी केयर सेंटर में एक ही एंट्री और एग्जिट गेट था . नवजात बच्चों को रखने के लिए एक दिन के ₹15000 लिया जाता था.  साल 2021 में एक केस दर्ज हुआ था क्योंकि नवीन के केयर सेंटर में एक नर्स का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक बच्चे को पीट रही थी. 

ये  भी पढे़ं:- 
बेबी केयर सेंटर का वो काला चिट्ठा, जानें- किन लापरवाहियों ने ले ली 7 मासूमों की जिंदगी
दिल्ली के जिस बेबी केयर सेंटर में आग से गई 7 बच्चों की जान, उसका मालिक और डॉक्टर गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com