न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह (फाइल फोटो)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह 20 दिसंबर को शपथ ग्रहण करने वाले थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। राजभवन ने इसकी पुष्टि की है।
सिंह की नियुक्ति पर सवाल उठाती एक याचिका दायर की गई है, जिस पर सुनवाई पांच जनवरी को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा तय समय सीमा में लोकायुक्त की नियुक्त न करने पर नाराजगी दिखाते हुए इस पद के लिए खुद ही वीरेंद्र सिंह का नाम तय कर दिया था, लेकिन अब रोक लगा दी है।
(विराग गुप्ता : लोकायुक्त की नियुक्ति में 'दाग' से यूपी में संवैधानिक संकट)
रोक लगने से शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए राजभवन में चल रही तैयारियां भी रुक गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि 5 जनवरी को याचिका पर सुनवाई होने के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा।
लोकायुक्त मामले पर सच्चिदानंद गुप्ता उर्फ सच्चे गुप्ता ने याचिका दायर की है, जिस पर विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह के शपथ ग्रहण पर रोक लगा दी है।
राजभवन के प्रवक्ता अंजुम नकवी ने बताया कि लोकायुक्त का शपथ ग्रहण समारोह सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक टाल दिया गया है।
सिंह की नियुक्ति पर सवाल उठाती एक याचिका दायर की गई है, जिस पर सुनवाई पांच जनवरी को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा तय समय सीमा में लोकायुक्त की नियुक्त न करने पर नाराजगी दिखाते हुए इस पद के लिए खुद ही वीरेंद्र सिंह का नाम तय कर दिया था, लेकिन अब रोक लगा दी है।
(विराग गुप्ता : लोकायुक्त की नियुक्ति में 'दाग' से यूपी में संवैधानिक संकट)
रोक लगने से शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए राजभवन में चल रही तैयारियां भी रुक गई हैं। उम्मीद की जा रही है कि 5 जनवरी को याचिका पर सुनवाई होने के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा।
लोकायुक्त मामले पर सच्चिदानंद गुप्ता उर्फ सच्चे गुप्ता ने याचिका दायर की है, जिस पर विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह के शपथ ग्रहण पर रोक लगा दी है।
राजभवन के प्रवक्ता अंजुम नकवी ने बताया कि लोकायुक्त का शपथ ग्रहण समारोह सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक टाल दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त, न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह, लोकायुक्त, सुप्रीम कोर्ट, Uttar Pradesh Lokayukta Appointment, Justice Virender Singh, Lokayukta, Supreme Court