वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जाटों से आरक्षण के लिये उग्र आंदोलन बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के लोग रक्षक हैं, विध्वंसक नहीं।
सहवाग खुद जाट हैं, उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अपने सभी भाइयों से हिंसा छोड़ने और अपनी मांग संवैधानिक तरीके से पेश करने की अपील करता हूं। हम रक्षक हैं, विध्वंसक नहीं।' उन्होंने कहा, 'हमने अपने देश को गौरवान्वित किया है, भले ही यह सेना हो या खेल। हमारे उत्साह का इस्तेमाल देश के लिये अच्छे काम करने में होना चाहिए।'<
गौरतलब है कि जाट आरक्षण की मांग कर रहे हैं जबकि कई नेता जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर शामिल हैं, उनसे शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। जाट आंदोलन के कारण रोहतक, जींद, भिवानी, झज्जर, सोनीपत और हिसार में सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सहवाग खुद जाट हैं, उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अपने सभी भाइयों से हिंसा छोड़ने और अपनी मांग संवैधानिक तरीके से पेश करने की अपील करता हूं। हम रक्षक हैं, विध्वंसक नहीं।' उन्होंने कहा, 'हमने अपने देश को गौरवान्वित किया है, भले ही यह सेना हो या खेल। हमारे उत्साह का इस्तेमाल देश के लिये अच्छे काम करने में होना चाहिए।'<
सभी भाइयों से मेरी विनती है की हिंसा त्याग दो और जिसकी जो भी माँग हो वो संवैधानिक तरीक़े से रखो। हम रक्षक हैं, हिंसक नहीं।
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 21, 2016
गौरतलब है कि जाट आरक्षण की मांग कर रहे हैं जबकि कई नेता जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर शामिल हैं, उनसे शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। जाट आंदोलन के कारण रोहतक, जींद, भिवानी, झज्जर, सोनीपत और हिसार में सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
देश की सेना और खेल जगत और ना जाने कितनी चीज़ों में देश का नाम ऊँचा किया है। हमारा जोश देश के भले लिए इस्तेमाल होना चाहिए।
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 21, 2016
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वीरेंद्र सहवाग, जाट आंदोलन, हिंसा, Virender Sehwag, Jat Agitation, Constitutional Manner, संवैधानिक तरीके