भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के वैसे तो लाखों फैन हैं, लेकिन इंदौर के होलकर स्टडियम में उनकी मुलाकात उनकी एक खास फैन से हो गई. विराट से मिलकर यह फैन तो खुश दिख ही रही थी, विराट खुद भी उससे मिलकर प्रसन्न दिखाई दिए. विराट ने अपनी इस फैन को एक हैट पर ऑटोग्राफ दिए और उसके साथ में फोटो भी लिए. कोहली की यह फैन उन्हें हर मैच में जीतते हुए देखना चाहती है.
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी और 130 रनों से पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद होलकर क्रिकेट स्टेडियम में एक दिव्यांग लड़की पूजा शर्मा से मुलाकात की. कोहली ने पूजा के लिए एक हैट पर हस्ताक्षर किए और यहां तक कि उसके साथ तस्वीरें भी क्लिक कीं.
पूजा कोहली की बहुत बड़ी फैन है और उन्हें हर मैच में चीयर करके भारत का समर्थन करना चाहती है. 24 वर्षीय पूजा एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसमें उसकी हड्डियां अक्सर टूट जाती हैं और फिर एक या दो दिन में अपने आप ठीक हो जाती हैं.
IPL 2018: इस हमशक्ल को देखकर विराट कोहली भी रह गए थे हैरान, जीता है बिलकुल उनकी तरह
इंदौर की निवासी पूजा ने इंटर तक पढ़ाई की है. उसने एक बुनियादी स्तर का कंप्यूटर कोर्स भी किया है. अपनी शारीरिक स्थिति के कारण वह अब घर पर ही रहती है.
VIDEO : टीम इंडिया की 87 साल की फैन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं