विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2022

जम्मू के रियासी में ग्रामीणों ने लश्कर के दो आतंकियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

गिरफ्तार आतंकियों में फजल अहमद डार बारामूला का है और तालिब हुसैन राजौरी का रहने वाला है, डीजीपी ने ग्रामीणों को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की

जम्मू के रियासी में ग्रामीणों ने लश्कर के दो आतंकियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में पकड़े गए लश्कर के आतंकी.
नई दिल्ली:

जम्मू के रियासी के टुकसन गांव में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आतंकियों में फजल अहमद डार बारामूला का है और तालिब हुसैन राजौरी का रहने वाला है. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. उनके पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद की गई है. जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने इन खूंखार आतंकियों को पकड़वाने के लिए गांव वालों को दो लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है. 

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों, जिनमें एक ‘मोस्ट वांटेड' कमांडर भी शामिल था, को काबू में कर लिया और पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने बताया कि राजौरी जिले का निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन और जिले में हाल में हुए आईईडी विस्फोटों के मास्टरमाइंड तथा दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के आतंकवादी फैजल अहमद डार को तुकसन गांव में पकड़ लिया गया..

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने ग्रामीणों को उनकी बहादुरी के लिए दो लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com