
- छत्रपति संभाजीनगर के सिडको फ्लायओवर पर एक 40 वर्षीय महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे लोगों ने बचा लिया.
- महिला ने तनाव में पुल से छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन सतर्क लोगों और ट्रैफिक पुलिस ने समय रहते उसे बचा लिया.
- मानसिक तनाव को लेकर महिला ने बताया कि कोई व्यक्ति उसका पीछा कर धमकी दे रहा है और जमीन विवाद में फंसा रहा है.
महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर के सिडको फ्लायओवर पर मंगलवार की दोपहर उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई, जब एक 40 वर्षीय महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला ने सिडको फ्लायओवर से छलांग लगाने की कोशिश की, लेकिन सतर्क नागरिकों और ट्रैफिक पुलिस की सूझबूझ से उसे समय रहते बचा लिया गया. बताया गया कि वो कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रही है. इस दौरान वहां ट्रैफिक कुछ देर के लिए थम गया और वाहन इधर-उधर से निकलते नजर आए.
जान देने के लिए पोल से लटकी महिला
— NDTV India (@ndtvindia) July 23, 2025
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के सिडको फ्लायओवर पर एक 40 साल की महिला ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन समय रहते ट्रैफिक पुलिस और नागरिकों की सतर्कता से उसकी जान बचा ली गई. महिला मानसिक तनाव में थी और गांव की जमीन से जुड़े विवाद और धमकियों से… pic.twitter.com/BWKDDa98U1
इस घटना ने वहां से गुजरने वाले राहगीरों का ध्यान खींचा. लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर महिला के कूदने की कोशिश और लोगों द्वारा उसे बचाने की कोशिश को देख रहे थे. कई सारे लोग अपने मोबाइल में इस घटना को कैद करते दिखे.
क्यों मानसिक तनाव में थी महिला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी. उसने बताया कि एक व्यक्ति उसका पीछा कर रहा है और उसे गांव की जमीन से जुड़े मामले में शिकायत करने पर धमकाया जा रहा है. इसी मानसिक दबाव के चलते महिला ने जान देने का प्रयास किया.
यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे घटी. महिला जैसे ही पुल से कूदने की कोशिश कर रही थी, वहां मौजूद लोगों और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तत्काल हरकत में आकर उसे पकड़ लिया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं