पंजाब के अमृतसर में मोबाइल की दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी को गलती से पुलिसवाले ने गोली मार दी. गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद बुधवार को आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया. दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज में ये पूरी घटना कैद हुई है. फुटेज में पुलिसकर्मी दुकान पर मौजूद लोगों को अपनी पिस्तौल दिखाते हुए नजर आया... फिर उसने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर काउंटर पर रख दी. इस दौरान कथित तौर पर 'मिसफायरिंग' हो गई. जिसके कारण मोबाइल की दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी को गोली लग गई. घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
#WATCH | A youth working in a mobile shop got injured in an alleged accidental firing by a policeman in Punjab's Amritsar
— ANI (@ANI) October 19, 2022
The accused police official has been suspended. We've recovered the CCTV footage: Varinder Singh, ACP North, Amritsar
(CCTV visuals) pic.twitter.com/N8R0VpMhH0
अमृतसर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) वरिंदर सिंह ने इस घटना पर कहा, "चश्मदीदों और परिवार के बयानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. घायल व्यक्ति की हालत गंभीर है."
ये भी पढ़ें- धर्मांतरण से कम हो रही हिंदुओं की संख्या, 'घर वापसी' के अच्छे नतीजे मिले : RSS नेता
इसी तरह की एक घटना इस महीने की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में हुई थी जिसमें एक पुलिसकर्मी की राइफल से निकली गोली से एक नागरिक की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित की पहचान मोहम्मद आसिफ पडरू के रूप में हुई थी, जिसे पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं