विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2023

Video: बेंगलुरु में चंद्रयान-3 के नायकों को संबोधित करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी

ISRO मुख्यालय में संबोधन के दौरान PM मोदी भावुक हो गए. उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि इतनी सुबह आने में आप सभी को दिक्कत हुई होगी, लेकिन मैं भारत में आते ही जल्द से जल्द आपके दर्शन करना चाहता था. आप सबको सलाम करना चाहता था.

प्रधानमंत्री आज ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचे.

बेंगलुरु:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चंद्रयान-3 मिशन में शामिल वैज्ञानिकों की टीम से बातचीत के दौरान भावुक हो गए. बेंगलुरु में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान के कमांड सेंटर में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भारत चंद्रमा पर है. हमारा राष्ट्रीय गौरव चंद्रमा पर है."

उन्होंने कहा, "चंद्रयान-3 मिशन की सफलता भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के इतिहास में एक असाधारण मोमेंट है." अंतरिक्ष में 40 दिनों की यात्रा के बाद, चंद्रयान -3 लैंडर, 'विक्रम', बुधवार शाम को चंद्र दक्षिणी ध्रुव को छू गया, जिससे भारत ऐसा करने वाला पहला देश बन गया.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस समय दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे थे और इस कार्यक्रम के दौरान इसरो वैज्ञानिकों के साथ वर्चुअली जुड़े थे. इसके बाद उन्होंने द्विपक्षीय वार्ता के लिए ग्रीस का दौरा किया.

प्रधानमंत्री आज ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह इसरो वैज्ञानिकों को सलाम करने के लिए वापसी पर सबसे पहले शहर पहुंचने से खुद को नहीं रोक पाए.

इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एचएएल हवाई अड्डे के बाहर एक सभा को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, "न केवल भारतीय बल्कि दुनिया भर के लोग जो विज्ञान में विश्वास करते हैं, जो भविष्य देखते हैं और मानवता के प्रति समर्पित हैं, उत्साह से भरे हुए हैं."

यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली पुलिस के लिए नए सोशल मीडिया गाइडलाइंस जारी, Reels बनाने को लेकर दिए गए सख्त निर्देश
-- "जय विज्ञान और जय अनुसंधान", PM मोदी ने बेंगलुरु एयरपोर्ट के बाहर लोगों को किया संबोधित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: