विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2023

VIDEO: जब बह गईं पार्किंग में खड़ी कारें, चक्रवात मिगज़ॉम के चलते चेन्नई में आई बाढ़ में

बारिश के चलते चेन्नई के कई हिस्से बाढ़ में डूबे हुए हैं और शहर में क्रॉमपेट GST रोड समेत बहुत-सी सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम है. उत्तरी चेन्नई की वडकराई रोड भी पानी से भरी हुई है, जिससे माधवरम से सेनगुनरम तक आवाजाही बंद हो गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर बहुत ज़्यादा पानी भर चुका है...

तमिलनाडु के चेन्नई और आसपास के अन्य जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश का प्रकोप जारी रहा, और चक्रवात मिगज़ॉम (Cyclone Michaung) के संभावित रूप से मंगलवार को तट से टकराने के बाद तबाही बढ़ जाने की आशंका है. सोमवार को हुई भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों और कई आवासीय इलाकों में ढेरों पानी भर गया और स्थानीय निकायों के कर्मचारी पानी निकालने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर बहुत ज़्यादा पानी भर चुका है, और बहते हुए पानी के साथ खड़ी हुई कारें भी बहने लगी हैं. बारिश के चलते चेन्नई के कई हिस्से बाढ़ में डूबे हुए हैं और शहर में क्रॉमपेट GST रोड समेत बहुत-सी सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम है. उत्तरी चेन्नई की वडकराई रोड भी पानी से भरी हुई है, जिससे माधवरम से सेनगुनरम तक आवाजाही बंद हो गई है.

चेन्नई शहर और नज़दीकी जिलों में रविवार रात भर भारी बारिश हुई है. सोमवार सुबह 5:30 बजे तक मीनम्बक्कम में पिछले 24 घंटों में 196 मिमी और नुंगमबक्कम में 154.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

चेन्नई और आसपास के तीन जिलों में स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय सोमवार को बंद रहे, और राज्य सरकार ने निजी कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने (WFH) की अनुमति देने का आग्रह किया.

तटीय जिलों में प्रशासन ने लगभग 5,000 राहत केंद्र स्थापित किए हैं, ताकि चेन्नई और पड़ोसी जिलों में रातभर हुई भारी बारिश से प्रभावित लोगों की सहायता की जा सके. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने रविवार रात को सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और स्थिति पर करीब से नज़र रखे हुए हैं.

राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए प्रशासन ने बारिश से प्रभावित विल्लुपुरम, मयिलादुथुराई, नागापट्टिनम, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर और चेंगलपट्टू जिलों में NDRF की आठ और SDRF की नौ टीमों को तैनात किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com