तमिलनाडु के चेन्नई और आसपास के अन्य जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश का प्रकोप जारी रहा, और चक्रवात मिगज़ॉम (Cyclone Michaung) के संभावित रूप से मंगलवार को तट से टकराने के बाद तबाही बढ़ जाने की आशंका है. सोमवार को हुई भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों और कई आवासीय इलाकों में ढेरों पानी भर गया और स्थानीय निकायों के कर्मचारी पानी निकालने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर बहुत ज़्यादा पानी भर चुका है, और बहते हुए पानी के साथ खड़ी हुई कारें भी बहने लगी हैं. बारिश के चलते चेन्नई के कई हिस्से बाढ़ में डूबे हुए हैं और शहर में क्रॉमपेट GST रोड समेत बहुत-सी सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम है. उत्तरी चेन्नई की वडकराई रोड भी पानी से भरी हुई है, जिससे माधवरम से सेनगुनरम तक आवाजाही बंद हो गई है.
चेन्नई और आसपास के तीन जिलों में स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय सोमवार को बंद रहे, और राज्य सरकार ने निजी कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने (WFH) की अनुमति देने का आग्रह किया.
राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए प्रशासन ने बारिश से प्रभावित विल्लुपुरम, मयिलादुथुराई, नागापट्टिनम, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर और चेंगलपट्टू जिलों में NDRF की आठ और SDRF की नौ टीमों को तैनात किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं