विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

VIDEO: राशन कार्ड में 'दत्ता' की जगह लिखा 'कुत्ता'.. तो अधिकारी के सामने ही भौंकने लगा शख्स

पीड़ित श्रीकांत दत्ता ने इसे 'सामाजिक अपमान' बताया. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी को ऐसी हरकत के लिए सजा मिलनी चाहिए.

शख्स सरकारी अधिकारी को बीच सड़क पर रोककर कुत्ते की तरह भौंकने लगा.

बांकुरा (पश्चिम बंगाल):

आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर आई कार्ड में नाम या पता गलत होना आम बात है. इसके बाद लोग इसे ठीक कराने के लिए सरकारी दफ्तर में कई टेबल के चक्कर भी लगाते हैं. कई बार तो ये ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी आते हैं, जहां कई बार की कोशिश के बाद भी सुधार नहीं होता. पश्चिम बंगाल में ऐसी ही लापरवाही से परेशान एक शख्स के विरोध जताने का अनोखा तरीका जमकर वायरल हो रहा है. वो एक सरकारी अधिकारी को बीच सड़क पर रोककर कुत्ते की तरह भौंकने लगा.

दरअसल पश्चिम बंगाल के बांकुरा में राशन विभाग ने श्रीकांत दत्ता की जगह उपनाम में 'कुत्ता' लिख दिया. इसके बाद वो शख्स अपने सही नाम का दस्तावेज लेकर उसे ठीक कराने सरकारी दफ्तर पहुंचा और कर्मचारियों से सुधार करने को कहा. लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे मजाक में टाल दिया. श्रीकांत दत्ता ने फिर विरोध का नायाब तरीका चुना और सरकारी अधिकारी की गाड़ी को बीच सड़क पर घेरकर कुत्ते की तरह भौंकने लगा.

श्रीकांत दत्ता ने भौंकते हुए ही अधिकारी को अपनी शिकायत दी. पहले तो सरकारी अधिकारी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर मामला समझने के बाद उन्होंने श्रीकांत दत्ता का आवेदन अपने पास रख लिया और गलती सुधार का आश्वासन दिया. इस दौरान किसी ने कार को घेरकर भौंकने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बांकुड़ा-2 प्रखंड के बीकना पंचायत के रहने वाले श्रीकांत दत्ता ने इस घटना को लेकर बताया, "मैंने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था. जब कार्ड बनकर आया तो उस पर श्रीकांत दत्ता की जगह श्रीकांत मंडल लिखा हुआ था. मैंने सुधार की अर्जी दी तो इस बार राशन कार्ड पर श्रीकांत दत्ता के बदले श्रीकांति कुमार कुत्ता लिखा आया. राशन विभाग ने मुझे इंसान से सीधा कुत्ता बना दिया. कोई ऐसा कैसे कर सकता है."

श्रीकांत दत्ता ने इसे 'सामाजिक अपमान' बताया. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी को ऐसी हरकत के लिए सजा मिलनी चाहिए.

वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे देखकर हंस रहे हैं तो कई यूजर इसे कर्मचारियों की बड़ी गलती बताकर श्रीकांत दत्ता से माफी की मांग कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com