इंदौर के बाहरी इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान एक हादसा देखने को मिला. एसपी इंदौर ग्रामीण बीएस बर्डे के अनुसार, महू-सिमरोल रोड पर डीजे म्यूजिक वाहन के ऊपर डांस करते समय हाईटेंशन वायरलाइन के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गयी और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पूरे मामले में डीजे ऑपरेटर को लापरवाही के लिए हिरासत में ले लिया गया है.
इंदौर में कांवड़ यात्रा में डीजे की धुन पर डांस करने के दौरान कुछ कांवड़िये बिजली की तार के चपेट में आ गये, 1 की मौत हो गई तीन इस दुखद हादसे में बुरी तरह घायल हो गये. pic.twitter.com/zcMopOslRn
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 8, 2022
बताते चलें कि दरसअल पूरा मामला इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर सिमरोल थाना क्षेत्र का है जहा बड़गोण्डा के शिव मंदिर से हर साल की तरह इस बार भी कावड़ यात्री जल चढ़ाने जा रहे थे. जिसमे आयसर गाड़ी पर कुछ कावड़िये खड़े होकर डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे . तब ही डांस में मशगूल कावड़िये को पता भी नही चला कि जहां डीजे की गाड़ी रुकी है वही पर ऊपर की तरफ बिजली के तार लगे हुए थे. डीजे की धुन पर डांस कर रहे चार लोग उस तार की चपेट में आ गए. घटना में करंट लगने से चार कावड़िये घायल हो गए. जिसमे से एक कावड़िये की मौके पर ही मौत हो गई. और घायल कावड़ियों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया सभी तीनों कावड़ियों की हालत नाजुक बनी हुई हैं. वही पुलिस ने डीजे की गाड़ी वाले पर लापरवाही का मामला दर्ज कर डीजे की गाड़ी जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
- BJP बनाम नीतीश कुमार की जंग गहराई, पहुंची खतरनाक स्तर पर : 10 बातें
- 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी के मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, शिकायतकर्ता महिला को दो सुरक्षा अधिकारी मुहैया कराए गए
- पत्रा चॉल केस : संजय राउत को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
NOIDA: बीजेपी नेता के खिलाफ सख्त एक्शन, अवैध निर्माण गिराने पहुंचा बुलडोजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं