नवी मुंबई ब्रिज पर एक कार एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. इस हादसे के दौरान पुल पर एक कार तेजी से घूमती हुई उसकी रेलिंग से टकरा गई और फिर रुकने से पहले कई बार पलट गई. इस हादसे का पूरा वीडियो पीछे चल रही एक कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया.
First Accident on MTHL!
— Roads of Mumbai (@RoadsOfMumbai) January 21, 2024
In Ravi Shashtri's words: Thodi der ke liye....(those who know, know)
Literally https://t.co/UK0TJfL7Kb
दुर्घटना के समय चिरले (रायगढ़ जिले के उरण तालुका का एक गांव) जा रही कार में दो महिलाएं और बच्चे सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि गाड़ी चला रही महिला ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई
अधिकारियों ने कहा कि यह भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल पर पहली दुर्घटना है, जिसे अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु के नाम से जाना जाता है.
ट्रैवल में कम वक्त लगेगा
अटल सेतु का लक्ष्य मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार करना है, जिससे सेवरी और न्हावा शेवा जैसे प्रमुख स्थानों के बीच ट्रैवल में बेहद कम वक्त लगेगा. छह लेन का ट्रांस-हार्बर पुल 16.5 किमी सी-लिंक के साथ 21.8 किमी लंबा है.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 'भारतवर्ष' के पुनर्निर्माण की शुरुआत : RSS प्रमुख मोहन भागवत
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने हरियाणा में चुनाव, घोषणापत्र और राजनीति मामलों से जुड़ी समितियों का गठन किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं