विज्ञापन
Story ProgressBack

कांग्रेस ने हरियाणा में चुनाव, घोषणापत्र और राजनीति मामलों से जुड़ी समितियों का गठन किया

चुनाव समिति में 24 नेताओं के अलावा हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष, हरियाणा एनएसयूआई अध्यक्ष और हरियाणा सेवा दल के प्रमुख संयोजक को पदेन सदस्य बनाया गया है.

Read Time: 3 mins
कांग्रेस ने हरियाणा में चुनाव, घोषणापत्र और राजनीति मामलों से जुड़ी समितियों का गठन किया
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने अपनी हरियाणा इकाई को चुनाव के लिए तैयार करने के मकसद से रविवार को चार समितियों का गठन किया जिनमें चुनाव समिति, राजनीतिक समिति और घोषणा पत्र समिति शामिल हैं. पार्टी ने अनुसशासन समिति भी गठित की है. संसदीय चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं जबकि राज्य विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा प्रदेश चुनाव समिति का गठन पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख उदभान की अध्यक्षता में किया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, दीपेंद्र हुड्डा, रघुवीर सिंह कादियान, आफ्ताब अहमद, कैप्टन अजय यादव और कर्नल रोहित चौधरी सहित अन्य को बतौर सदस्य शामिल किया गया है.

चुनाव समिति में 24 नेताओं के अलावा हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष, हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष, हरियाणा एनएसयूआई अध्यक्ष और हरियाणा सेवा दल के प्रमुख संयोजक को पदेन सदस्य बनाया गया है.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में राजनीतिक मामलों की समिति का भी गठन किया. राजनीतिक मामलों की समिति में कुल 51 सदस्य हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया इसके प्रमुख हैं.

भान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, सुरजेवाला, किरण चौधरी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कादियान, अहमद और कैप्टन यादव को भी राजनीतिक मामलों की समिति में शामिल किया गया है.

पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, खरगे ने 27 सदस्यीय घोषणापत्र समिति का भी गठन किया, जिसकी अध्यक्ष गीता भुक्कल और संयोजक भारत भूषण बत्रा होंगे. पार्टी के मुताबिक इसके अतिरिक्त, हरियाणा के एआईसीसी फ्रंटल और विभाग अध्यक्ष और सभी पीसीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष घोषणापत्र समिति में शामिल होंगे. विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी ने महेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में चार सदस्यीय अनुशासन समिति का भी गठन किया है.

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 'भारतवर्ष' के पुनर्निर्माण की शुरुआत : RSS प्रमुख मोहन भागवत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ट्रांसजेंडर गर्ल ने बिकिनी में शेयर की फोटो तो स्कूल ने दिखाया बाहर का रास्ता, मां ने CM हिमंत बिस्वा को लिखा पत्र
कांग्रेस ने हरियाणा में चुनाव, घोषणापत्र और राजनीति मामलों से जुड़ी समितियों का गठन किया
कौन हैं राजस्थान के बांसवाड़ा से जीते राजकुमार रोत, क्या है उनकी भारत आदिवासी पार्टी की विचारधारा
Next Article
कौन हैं राजस्थान के बांसवाड़ा से जीते राजकुमार रोत, क्या है उनकी भारत आदिवासी पार्टी की विचारधारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;