Azadi ka amrit mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश जश्न में डूबा है. आजादी की 75वीं सालगिरह पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने "हर घर तिरंगा" (Har Ghar Tiranga) अभियान के अंतर्गत सभी लोगों से अपने घरों या प्रतिष्ठानों में 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की है. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya)ने "हर घर तिरंगा" अभियान में भाग लेने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) का मनोहारी वीडियो शेयर किया है. ट्विटर पर जारी किए गए इस वीडियो में बीएसएफ के दल को देश की शान का प्रतीक तिरंगा थामे राजस्थान की रेत के टीलों पर मार्च करते हुए देखा जा सकता है. अनोखी जुगलबंदी के तहत जहां इस वीडियो में कुछ जवान पैदल हैं जबकि अन्य ऊंट पर सवार हैं, इन सभी ने तिरंगा ले रखा है.
ढाणी-ढाणी तिरंगों, सगळी ढाणी तिरंगों!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 4, 2022
रेगिस्तान के जहाज के साथ BSF राजस्थान के जवानों की #HarGharTiranga यात्रा। pic.twitter.com/WEVDJU0UtA
बीएसएफ के मार्च के इस वीडियो को लोगों की भरपूर सराहना हासिल हुई है और उन्होंने इसे लेकर देशभक्ति की भावना से भरे कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "कुछ ऐसा है जो हमारा तिरंगा हर भारतीय तक पहुंचता है. हम इसे महसूस कर सकते हैं लेकिन इस भावना को शब्द बयां नहीं कर सकते. यह हमारा गौरव है और सब कुछ इसके नीचे है. हम 1.3 अरब देशवासी इसके सामने सिर झुकाते हैं. जय हिंद. "
There is something which our tricolour conveys to every Indian. We feel it but words are not made for that feeling. It is our pride and everything else is below this. We all 1.3 billion countrymen bow our head in front of this. Jai Hind
— Anil Seth (@AnilSet11541728) August 4, 2022
Wow
— Pankaj Kumar Saraogi (@PankajK69250388) August 4, 2022
आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्र सरकार ने ध्वज संहिता (Flag Code) में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत अब तिरंगा दिन और रात दोनों समय फहराए जाने की अनुमति रहेगी. साथ ही अब पॉलिएस्टर और मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज का भी उपयोग किया जा सकता है. ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
* भारत में नए COVID-19 केसों में 3.3 फीसदी बढ़ोतरी, 24 घंटे में 20,551 मामले
* मध्य प्रदेश: पंचायत चुनाव जीतने वाली महिलाओं को दिलाई गई शपथ, पहले पतियों ने ली थी शपथ
* क्या आपकी पार्टी में लोकतंत्र है...? BJP का राहुल गांधी पर पलटवार
देशभर में 20 करोड़ तिरंगा फहराने की तैयारी, फैक्ट्री में बनाए जा रहे झंडे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं