विज्ञापन

VIDEO: केदारनाथ में मरीज को बचाने पहुंची एयर एम्‍बुलेंस हादसे का शिकार

इस घटना के सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्‍टर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए तेजी से नीचे आ रहा है. यह हेलीपैड से कुछ ही दूरी पर गिर गया और हेलीपैड के एक किनारे से टकरा गया. 

केदारनाथ में एक हेलीकॉप्‍टर हेलीपैड से कुछ ही दूरी पर गिर गया.

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक हेलीकॉप्‍टर की क्रैश लैंडिंग हुई है. तकनीकी खराबी आने के बाद एक एयर एम्‍बुलेंस हेलीकॉप्‍टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, हेलीकॉप्टर के टेल रोटर में खराबी आ गई थी, जिसके बाद पायलट ने बड़ी मुश्किल से इसे लैंड कराया. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पायलट ने तुरंत बेहद सूझबूझ दिखाई, जिसके कारण पायलट सहित हेलीकॉप्‍टर में सवार तीन लोगों की जान बच गई. 

इस घटना के सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्‍टर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए तेजी से नीचे आ रहा है. यह हेलीपैड से कुछ ही दूरी पर गिर गया और हेलीपैड के एक किनारे से टकरा गया. 

लैंडिंग के बाद 360 डिग्री घूमा हेलीकॉप्‍टर

हालांकि लैंडिंग के बावजूद हेलीकॉप्‍टर का रोटर चल रहा था, जिसके कारण हेलीकॉप्‍टर 360 डिग्री घूम गया. हेलीपैड के पास खड़े लोग बचाव में मदद करने के लिए हेलीकॉप्टर की ओर दौड़ते हुए देखे गए. 

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 'संजीवनी' हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस का संचालन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश द्वारा किया जाता है. 

जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार दो डॉक्टर और एक पायलट सुरक्षित हैं. 

यात्री को बचाने के लिए पहुंचा था हेलीकॉप्‍टर

हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी चौबे ने बताया कि एयर एम्बुलेंस केदारनाथ में सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित एक तीर्थयात्री को बचाने के लिए पहुंची थी. हालांकि उसके टेल रोटर में तकनीकी खराबी आ गई और उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. 

चौबे ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com