विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2024

Video: नोएडा में बिजली के टावर पर चढ़ा शख्स, उसके ऊपर किया डांस

पुलिस के मुताबिक वह मानसिक रूप से परेशान लग रहा है. हालांकि, वह नशे में था या नहीं, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Video: नोएडा में बिजली के टावर पर चढ़ा शख्स, उसके ऊपर किया डांस
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 76 में रविवार दोपहर एक व्यक्ति नशे की हालत में बिजली के टावर पर चढ़ गया. घटना दोपहर करीब 1:30 बजे हुई, जिससे पुलिस, अग्निशमन सेवा दल और बिजली विभाग के अधिकारियों को बचाव प्रयासों में जुटना पड़ा.

एक वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बिजली के खंभे के ऊपर खड़ा है और डांस कर रहा है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों के होश उड़ गए हैं. इस युवक के कारण इलाके के आसपास भारी भीड़ भी जमा हो गई. जहां कुछ लोग तस्वीरें ले रहे थे और नाटक की रिकॉर्डिंग कर रहे थे, वहीं कुछ लोग उन्हें नीचे आने के लिए मनाने की कोशिश भी कर रहे थे.

लेकिन युवक नीचे आने की बजाए पुलिस को मौके पर देखकर नाचने लगा. जानकारी के अनुसार ये मामला नोएडा सेक्टर 76 का है. करीब 1:30 बजे दोपहर यहां किसी ने एक युवक को बिजली के खंभे पर चढ़ा देख पुलिस को इस बारे में सूचना दी. इससे पहले की बचाव दल मौके पर पहुंचता घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. घटनास्थल के पास मेट्रो लाइन के नीचे रुककर लोग युवक की वीडियो बनाने लगे. इस सब से सड़क पर ट्रैफिक बाधित हुआ.

पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही 

पुलिस के अनुसार युवक की पहचान कर ली गई है, उसके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से परामर्श किया गया है. उसे क्या परेशानी है? वह क्यों बिजली के खंभे पर चढ़ा था? इस बात की जांच की जा रही है. उसे पूरा आश्वासन दिया गया है कि अगर उसे कोई समस्या है तो उसका पूरा निदान किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक वह मानसिक रूप से परेशान लग रहा है. हालांकि, वह नशे में था या नहीं, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने उनसे कहा कि हम उनकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे और उनकी बात सुनेंगे... बस उन्हें नीचे आने के लिए कहा। उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है. हम आगे की जांच करेंगे."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com