विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2013

वायलिन वादक लालगुडी जयरमन का निधन

चेन्नई: चर्चित वायलिनवादक लालगुडी जयरमन का बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटा और बेटी भी वायलिन वादक हैं।

उनके परिवार ने कहा कि कुछ समय पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।

सहयोगी कलाकार के तौर पर बारह वर्ष की आयु में संगीत करियर शुरू करने वाले जयरमन बाद में एकल वायलिन वादक के तौर पर प्रसिद्ध हुए। वह चार भाषाओं तेलुगू, तमिल, कन्नड़ तथा संस्कृत में संगीतकार के तौर पर जाने गये। उन्होंने विभिन्न देशों का दौरा करके वहां कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें वर्ष 1972 में पदम श्री तथा 2001 में पदम भूषण सहित कई अन्य सम्मानों से नवाजा गया।

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने जयरमन के निधन पर शोक जताते हुए उनके निधन को संगीत की दुनिया में ‘बड़ी क्षति’ बताया। उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘उनके निधन का समाचार सुनकर मैं काफी दुखी हूं।’ उधर, सरोदवादक अमजद खान ने जयरमन के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से देश ने अपना ‘महान वायलिन वादक’ खो दिया।

जयरमन के साथ अपने लंबे साथ को याद करते हुए खान ने कहा कि विद्वान लालगुडी जयरमन मेरे बड़े भाई की तरह थे। वह देश के सबसे महान वायलिन वादक हैं।

जयरमन और खान ने देश-विदेश में कई जगहों पर साथ में कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com