जेएनयू की लाइब्रेरी में तोड़फोड़
नई दिल्ली:
जेएनयू के पुस्तकालय में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. कोविड महामारी के कारण पुस्तकालय बंद है. कुछ छात्र चाहते थे कि पुस्तकालय खोला जाए ताकि वे पढ़ सकें. बुधवार को गार्ड के साथ बहस के बाद हंगामा शुरू हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि 30 से अधिक छात्र जो लाइब्रेरी के अंदर घुसना चाहते थे. सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका तो उन पर भी हमला किया गया. पुलिस ने 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) और महामारी अधिनियम की धारा 3 का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं