मिजोरम के पूर्व राज्यपाल वीबी पुरुषोत्तमन ने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है। केंद्र की एनडीए सरकार ने उनका ट्रांसफर नगालैंड कर दिया था। पुरुषोत्तमन ने कहा, यह ट्रांसफर मुझसे मशविरा किए बिना किया गया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तमन ने गुरुवार शाम को संवाददाताओं से कहा था कि वह पार्टी राजनीति में सक्रिय तौर पर शामिल होंगे, लेकिन चुनावी राजनीति में नहीं।
केंद्र द्वारा गत 6 जुलाई को किए गए फेरबदल में गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल का स्थानांतरण मिजोरम कर दिया गया, जबकि पुरुषोत्तमन का स्थानांतरण करके उन्हें नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया। उन्हें इसके साथ ही त्रिपुरा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया। पुरुषोत्तमन को मिजोरम के राज्यपाल के तौर पर 2 सितम्बर, 2011 को शपथ दिलाई गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं