- कटरा और आसपास के इलाकों में सीजन की पहली बारिश और बर्फबारी के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा फिलहाल रोक दी गई है
- तेज हवाओं-लगातार बारिश के चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा रोकने का निर्णय लिया गया है
- त्रिकुट पर्वत और माता के दरबार में हुई बर्फबारी ने प्राकृतिक दृश्य को मनमोहक और अलौकिक बना दिया है
कटरा और आसपास के इलाकों में सीजन की पहली बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा को फिलहाल रोक दिया है। श्रद्धालुओं को सुरक्षा कारणों के चलते कटरा में ही रोक दिया गया है. लगातार बारिश और कटरा में चल रही तेज हवाओं के कारण श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने फैसला लिया गया. प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और मौसम साफ होते ही यात्रा को पुनः सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा. बता दें कि बीती रात से ही त्रिकुट पर्वत और माता के दरबार में हो रही बर्फबारी ने पूरे नजारे को मनमोहक और अलौकिक बना दिया है.
वैष्णो देवी यात्रा स्थगित
— NDTV India (@ndtvindia) January 23, 2026
कटरा और आसपास के इलाकों में सीजन की पहली बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा को फिलहाल रोक दिया है। श्रद्धालुओं को सुरक्षा कारणों के चलते कटरा में ही रोक दिया गया है.#VaishnoDevi pic.twitter.com/1esFtRDzR4

पुरानी गुफा और बर्फबारी का संयोग
इन दिनों भवन पर मौजूद श्रद्धालुओं के लिए यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है. दरअसल, इन दिनों प्राचीन गुफा (पुरानी गुफा) के द्वार भी दर्शनों के लिए खुले हुए हैं. ऐसे में जो यात्री भवन पर मौजूद हैं, उन्हें न केवल माता के प्राचीन स्वरूप के दर्शन हो रहे हैं, बल्कि वे कुदरत के इस खूबसूरत हिमपात का भी आनंद ले रहे हैं.

श्रद्धालुओं का उत्साह: 'आस्था के आगे मौसम कुछ भी नहीं'
यात्रा रुकने के बावजूद श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नहीं आई है. ग्राउंड जीरो पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि हम श्राइन बोर्ड के यात्रा रोकने के फैसले का स्वागत करते हैं, क्योंकि सुरक्षा जरूरी है. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि मौसम जल्द ठीक हो." कुछ अन्य यात्रियों ने जोश के साथ कहा, "मौसम की रुकावट हमारी आस्था पर भारी नहीं पड़ सकती. चाहे जितना भी समय लगे, हम माता के दर्शन करके ही वापस जाएंगे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं