विज्ञापन

VIDEO : प्रकृति ने बाबा केदार का बर्फबारी से किया मनमोहक श्रृंगार, सीजन के पहले स्‍नोफाल से पर्यटक भी झूमे

Uttarakhand Snowfall : उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. इसके बाद बाबा केदार का धाम भी बर्फ की सफेद की चादर से पूरी तरह से ढक गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी से यहां आने वाले पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं.

VIDEO : प्रकृति ने बाबा केदार का बर्फबारी से किया मनमोहक श्रृंगार, सीजन के पहले स्‍नोफाल से पर्यटक भी झूमे
नई दिल्‍ली:

Uttarakhand Snowfall : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलते ही कई इलाके बर्फ की चादर से ढक गए हैं. राज्‍य में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित आसपास की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है. इसके कारण निचले इलाकों में भी सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ाने लगी है. हालांकि बर्फबारी के बाद यहां आने वाले पर्यटक रोमांचित हैं तो किसान और व्‍यापारी भी बेहद खुश हैं. 

जोशीमठ में भी बर्फबारी से पहाड़ों की चोटियां ढक गई हैं. वहीं गंगोत्री, यमुनोत्री, लोखंडी और नैनीताल में भी सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है. इसके अलावा अन्‍य कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है. 

बर्फ से ढका बाबा केदार का धाम 

केदारनाथ में बर्फबारी के बाद बाबा केदार का धाम भी ढक गया है. ऐसा लगता है कि मानो प्रकृति ने बाबा केदार का श्रृंगार किया है. हर ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. मंदिर परिसर और बाबा केदार के पीछे स्थित पहाड़ी पर बर्फ ही बर्फ दिख रही है. 

केदारनाथ में बर्फबारी के बाद उत्तराखंड पुलिस ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें केदारनाथ बर्फबारी से ढका नजर आ रहा है. उत्तराखंड पुलिस के जवान मुस्‍तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस ने अपनी पोस्‍ट में लिखा, "पहली बर्फबारी से सज गया बाबा केदार का धाम. शीतकालीन अवधि में भी रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान पूरी निष्‍ठा और समर्पण के साथ कर्तव्‍यों का निर्वहन कर रहे हैं. सेवा और सुरक्षा में कोई समझौता नहीं."

पर्यटकों के खिले चेहरे 

बर्फबारी से किसानों और स्‍थानीय व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. साथ ही इसके कारण बर्फबारी देखने के लिए पहाड़ों का रुख करने वाले पर्यटकों के चेहरे भी खिल गए हैं.  

ओली पहुंचे एक पर्यटक ने कहा कि मैं पहली बार ओली आया हूं और यहां बर्फबारी देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैंने पहले भी बर्फबारी देखी है, लेकिन ओली में मैं पहली बार आया हूं. 

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं एक व्‍यापारी ने कहा कि ओली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जो यहां के किसानों और व्‍यवसाय के लिए बहुत ही अच्‍छी बात है. साथ ही लोग भी इससे बेहद खुश हैं. उन्‍होंने कहा कि हमारे यहां पर विंटर गेम्स होने हैं और उसके लिए यह स्नोफॉल अच्छी खबर लेकर आया है. 

बहरहाल, अब पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से उत्तराखंड में आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. हालांकि बर्फबारी से पर्यटक रोमांचित हैं और यह स्थानीय किसानों के लिए उम्मीद की किरण है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com