रुड़की/हरिद्वार:
एक तरफ जहां रुड़की में चार आतंकियों के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी डेरा डाले हुए हैं, वहीं नए-नए राज्य मंत्री बने उत्तराखंड वक्फ विकास परिषद् के अध्यक्ष के एक कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर डांस किया।
इतना ही नहीं, कांग्रेस के मंत्री व खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, राव सज्जाद और उनके समर्थकों ने जमकर बार बालाओं पर नोट उड़ाये। बार बालाओं के डांस को देखने के लिए ढढेरा के काफी लोग पहुंचे थे।
हैरत की बात ये है कि वक्फ विकास परिषद् के अध्यक्ष राव सज्जाद बालाओं के सामने अपना तमंचा भी लिए बैठे रहे और तमंचे से नोट लुटाते रहे। इस दौरान विधायक चैम्पियन ने भी बालाओं के डांस का जमकर लुत्फ उठाया और खूब नोट उड़ाए।
इतना ही नहीं, कांग्रेस के मंत्री व खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, राव सज्जाद और उनके समर्थकों ने जमकर बार बालाओं पर नोट उड़ाये। बार बालाओं के डांस को देखने के लिए ढढेरा के काफी लोग पहुंचे थे।
हैरत की बात ये है कि वक्फ विकास परिषद् के अध्यक्ष राव सज्जाद बालाओं के सामने अपना तमंचा भी लिए बैठे रहे और तमंचे से नोट लुटाते रहे। इस दौरान विधायक चैम्पियन ने भी बालाओं के डांस का जमकर लुत्फ उठाया और खूब नोट उड़ाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तराखंड, हरीश रावत, हरीश रावत के मंत्री, विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, राव सज्जाद, Uttarakhand, Harish Rawat, Harish Rawat Ministers, Kunwar Pranav Singh Champion Mla, Rao Sajjad