उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के गजरौला थाने के तहत आने वाले बानगंज गांव में एक विवाद को सुलझाने गए पुलिस कर्मियों पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि जब एक नाली का विवाद सुलझाने पुलिस गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर ही धावा बोल दिया. इस दौरान कुछ पुलिस वाले भाग निकले जबकि चौकी इंचार्ज को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. जब थाने से अधिक संख्या में पुलिस आई तब चौकी इंचार्ज को छुड़ाया जा सका.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाद शांत कराने आए पुलिसवालों ने गांव के ही एक युवक पर डंडा चला दिया, इससे लोग भड़क गए. लोगों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी डंडों से हमला करना शुरू कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं