अलीगढ़:
यूपी के समाज कल्याण विभाग में घोटाले के खिलाफ आवाज उठाने वाले पीसीएस अधिकारी रिंकू सिंह राही अलीगढ़ में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
राही के मुताबिक घोटाले पर पर्दा डालने के लिए उन्हें आरटीआई के तहत जानकारी भी नहीं दी जा रही। जब तक जानकारी नहीं मिलेगी तब तक राही ने अनशन जारी रखने का ऐलान किया है। चाहे उन्हें जेल भी क्यों न भेज दिया जाए?
राही के मुताबिक घोटाले पर पर्दा डालने के लिए उन्हें आरटीआई के तहत जानकारी भी नहीं दी जा रही। जब तक जानकारी नहीं मिलेगी तब तक राही ने अनशन जारी रखने का ऐलान किया है। चाहे उन्हें जेल भी क्यों न भेज दिया जाए?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rinku Singh Sahi, RTI, Whistleblower Crackdown, Whistleblower Sent To Mental Asylum, Whistleblower Taken To Mental Hospital, रिंकू सिंह राहू, आरटीआई, व्हिसिल ब्लोअर पर मार, पागलखाने भेजा गया आरटीआई कार्यकर्ता, लखनऊ में पीसीएस का अनशन, PCS Officer On Hunger Strike I