उत्तर प्रदेश के संभल में एक शिव-हनुमान मंदिर के कपाट दशकों बाद खोले गए हैं. इस मंदिर में दशकों से पूजा-अर्चना नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि संप्रदायिक कारणों से इस मंदिर के कपाट बंद कर दिये गए थे. प्रशासन और पुलिस की बिजली चोरी पकड़ने की संयुक्त कार्रवाई के दौरान इस मंदिर के बारे में पता चला. इसके बाद प्रशासन और पुलिस की टीम ने मंदिर के कपाट खोले. मंदिर के कपाट खोलते ही वहां- ओम नम: शिवाय और जय श्रीराम के नारे लगने लगे.
संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेन्सिया
बताया जा रहा है कि ये मंदिर 1978 में हुए विवाद के बाद से बंद था, जिसे अब पुलिस के द्वारा खोला गया है. कभी पहले एक पुजारी इस मंदिर में रहते थे, लेकिन वह दहशत की वजह से मंदिर और मोहल्ला छोड़कर चले गए. एक पुजारी के अनुसार, किसी की हिम्मत नहीं होती थी, इस मंदिर में पूजा-पाठ और आरती करने की. मंदिर से पुजारी भी अपना मकान बेचकर और मंदिर में ताला लगाकर यहां से चले गए.
संभल में दशकों बाद खोले गए शिव मंदिर के कपाट
— NDTV India (@ndtvindia) December 14, 2024
उत्तर प्रदेश के संभल में एक शिव-हनुमान मंदिर के कपाट दशकों बाद खोले गए हैं. इस मंदिर में दशकों से पूजा-अर्चना नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि संप्रदायिक कारणों से इस मंदिर के कपाट बंद कर दिये गए थे. प्रशासन और पुलिस की बिजली चोरी… pic.twitter.com/LSJ27b0D87
शिव मंदिर के पास एक कुआं हुआ करता था, लेकिन मंदिर पर ताला लगने के बाद दूसरे समुदाय शख्स ने इसे पाट कर बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि हिंदू आबादी कम होने की वजह से सभी लोग यहां से लायन कर चले गए थे. आज बिजली चेकिंग के दौरान प्रशासन की नजर इस मंदिर पर पड़ी. इसके बाद मंदिर के पुजारी को बुलाकर जाँच-पड़ताल की गई. फिर मंदिर के कपाट खोले गए.
पुलिस के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर की साफ सफाई की, तो देखा कि भगवान शिव जी का शिवलिंग और हनुमान की मूर्ति मंदिर में मौजूद है. ये मंदिर थाना नख़ासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय मोहल्ले में स्थित है.
#WATCH | Sambhal, UP: During the anti-encroachment drive of the Sambhal administration, a well has been found near the ancient Lord Shiva temple which has been reopened after 42 years.
— ANI (@ANI) December 14, 2024
According to DM Sambhal, Dr Rajender Pensiya, "We are cleaning the (ancient Lord Shiva temple)… https://t.co/0mfaa5MVGu pic.twitter.com/9D9xoracxv
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह संभल में लाउडस्पीकरों की जांच की जा रही थी, इसी दौरान पता चला कि यहां पर बिजली के अवैध कनेक्शन से पूरे मोहल्ले को बिजली दी जा रही है. बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग की तो पता कि 100 से ज्यादा अवैध कनेक्शन हैं. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा. करोड़ों की बिजली चोरी पर रोकथाम लगाने के लिए बिजली विभाग कार्यरत है. अभी चार मस्जिदों पर विभिन्न प्रकार के तार निकले हैं. पूरे मीनार से बिजली घर बनाकर अवैध बिजली दी जा रही थी.
डीएम और एसपी ने इस कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग की टीम को बुलाकर छतों और बिजली के खंभों पर कटिया कनेक्शन की जांच करवाई. जांच के दौरान कई जगहों पर अवैध कटिया कनेक्शन पकड़े गए, जिससे बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी. बिजली कर्मियों ने छतों पर चढ़कर टॉर्च की मदद से अवैध कनेक्शन का पता लगाया. प्रशासन ने इस अवैध गतिविधि को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग की टीम के साथ मिलकर कटिया कनेक्शन हटवाए और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया. डीएम ने कहा कि इस प्रकार की चोरी न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पर भी अतिरिक्त दबाव डाल रही है.
ये भी पढ़ें:- संभल में पुलिस ने की धर्म गुरुओं के साथ बैठक, धार्मिक स्थलों के बाहर लगे लाउडस्पीकर हटाने पर सहमति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं