विज्ञापन
15 minutes ago
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में 14 दिसंबर यानी रविवार के दिन राज्य के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है. सूत्रों के मुताबिक शनिवार शाम तक ही यह तय हो जाएगा कि पार्टी की कमान किसे सौंपी जाएगी. जिसे भी अध्यक्ष पद की कमान मिलेगी लखनऊ में उसका भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए जोरदार तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. लखनऊ में नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के भव्य स्वागत और अभिनंदन की तैयारी चल रही हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्‍तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को लेकर जारी 'अनिश्चितता के बादल' छंटने में अब ज्यादा देर नहीं है. केंद्रीय नेतृत्व रविवार को नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेगा. हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि शनिवार तक ही स्थिति बहुत हद तक स्पष्ट हो जाएगी.

UP BJP President Election Live Updates-

ब्रजेश पाठक भाजपा कार्यालय पहुंचे

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भाजपा कार्यालय पहुंचे. 

प्रदेश अध्यक्ष की रेस में साध्वी निरंजन ज्योति भी शामिल?

भाजपा कार्यालय में साध्वी निरंजन ज्योति पहुंचीं. उन्होंने कहा, 'आप लोगों के माध्यम से पता चला है कि मेरा भी नाम प्रदेश अध्यक्ष की सूची में चल रहा है.'  

2017 से भी बड़ी जीत मिलेगी- केशव मौर्य

भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य पार्टी कार्यालय पहुंचे और अध्यक्ष चुनावी प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि इस पूरी प्रक्रिया के बाद पार्टी को 2017 से भी बड़ी जीत मिलेगी.

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संजय राय, जिन्हें चुनावी प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है, प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन से लेकर कार्यक्रम में नाम के ऐलान तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं.

लखनऊ में भाजपा कार्यालय को सजाया जा रहा

लखनऊ में भाजपा कार्यालय को सजाया जा रहा है. तिरंगे के रंग में गुब्बारे सजाए जा रहे हैं. संगठन के बड़े पदाधिकारियों के बोर्ड लगाए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं में भी जोश है.

BJP दफ्तर पर इकट्ठा हुए महाराजगंज

लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर में बड़ी संख्या में महाराजगंज ज़िले के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता इकट्ठे हुए हैं. पंकज चौधरी ज़िंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. एनडीटीवी ने इन नेताओं से बात की तो इन्होंने कहा कि पंकज चौधरी ही अध्यक्ष होंगे, ये यकीन है.

UP BJP President Election LIVE: 12 बजे लखनऊ पहुंचेंगे विनोद तावड़े

यूपी में नए बीजेपी अध्यक्ष के लिए आज नामांकन होना है. ऐसे में भाजपा महामंत्री विनोद तावड़े दोपहर 12 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय जाएंगे. बीजेपी कार्यालय पर 2 से 3 बजे के बीच नॉमिनेशन होना है. चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय नामांकन पत्र देंगे.

किन नामों को लेकर चर्चा

कई नामों को लेकर जारी अटकलों के बीच भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''केंद्रीय नेतृत्व का फैसला चौंकाने वाला हो सकता है. वैसे भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और संगठन में नेतृत्व को लेकर हमेशा चौंकाने वाले फैसले आते रहे हैं, इसलिए कोई दावा नहीं किया जा सकता.''

जातीय, क्षेत्रीय समीकरणों पर रहेगा फोकस

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्‍य के अध्यक्ष का निर्वाचन आगामी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत किया जाएगा और इसमें जातीय, क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा जाएगा.

आज होगा नामांकन

निर्वाचन प्रक्रिया की समय सारिणी के अनुसार शनिवार (13 दिसंबर) को दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होगा.

भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जारी अटकलें आज होगी समाप्त

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्‍तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को लेकर जारी 'अनिश्चितता के बादल' इस सप्ताहांत छंटने की संभावना है. केंद्रीय नेतृत्व रविवार को नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेगा. हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि शनिवार तक ही स्थिति बहुत हद तक स्पष्ट हो जाएगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com