विज्ञापन
20 days ago
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. चुनाव अधिकारियों ने दोपहर तीन बजे तक इंतजार किया. इस दौरान कोई और दावेदार सामने नहीं आया. इस तरह से अनौपचारिक रूप से पंकज चौधरी का अध्यक्ष बनना तय माना जाएगा, जबकि औपचारिक घोषणा कल की जाएगी.

लखनऊ में नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के भव्य स्वागत और अभिनंदन की तैयारियां भी जोरों पर हैं. आधिकारिक तौर पर केंद्रीय नेतृत्व रविवार को नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेगा.  

UP BJP President Election Live Updates-

नामांकन दाखिल करने की तस्वीरें आईं सामने

सीएम योगी बने प्रस्तावक

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक पंकज चौधरी के प्रस्तावक बने. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव विनोद तावड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना और बेबी रानी मौर्य भी मौजूद रहे.

तीन बजे तक किसी और ने नहीं भरा पर्चा तो पंकज चौधरी का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय

पंकज चौधरी ने पर्चा दाखिल कर दिया है. तीन बजने तक चुनाव अधिकारी इंतज़ार करेंगे कि कोई और तो दावेदारी करने नहीं आ रहा. तीन बजे के बाद नामांकन का समय खत्म होने के बाद ये अनौपचारिक तौर पर पंकज चौधरी का नाम तय हो जाएगा. औपचारिक ऐलान कल होगा.

केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने राज्य भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. 

योगी आदित्यनाथ होंगे पंकज चौधरी के प्रस्तावक

पंकज चौधरी थोड़ी देर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे. उनके प्रस्तावकों की सूची सामने आ गई है. 

योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, स्मृति ईरानी , सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य, सुरेश खन्ना. 

पंकज चौधरी भाजपा दफ्तर पहुंचे

पंकज चौधरी भाजपा दफ्तर पहुंच गए हैं. वो थोड़ी देर में नामांकन करेंगे. 

विनोद तावड़े भाजपा दफ्तर पहुंचे

विनोद तावड़े भी लखनऊ में भाजपा दफ्तर पहुंच गए हैं.

BJP ऑफिस पहुंचे योगी

यूपी भाजपा अध्यक्ष चुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा दफ्तर पहुंच चुके हैं.

ब्रजेश पाठक भाजपा कार्यालय पहुंचे

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भाजपा कार्यालय पहुंचे. 

प्रदेश अध्यक्ष की रेस में साध्वी निरंजन ज्योति भी शामिल?

भाजपा कार्यालय में साध्वी निरंजन ज्योति पहुंचीं. उन्होंने कहा, 'आप लोगों के माध्यम से पता चला है कि मेरा भी नाम प्रदेश अध्यक्ष की सूची में चल रहा है.'  

2017 से भी बड़ी जीत मिलेगी- केशव मौर्य

भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य पार्टी कार्यालय पहुंचे और अध्यक्ष चुनावी प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि इस पूरी प्रक्रिया के बाद पार्टी को 2017 से भी बड़ी जीत मिलेगी.

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संजय राय, जिन्हें चुनावी प्रक्रिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है, प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में नामांकन से लेकर कार्यक्रम में नाम के ऐलान तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं.

लखनऊ में भाजपा कार्यालय को सजाया जा रहा

लखनऊ में भाजपा कार्यालय को सजाया जा रहा है. तिरंगे के रंग में गुब्बारे सजाए जा रहे हैं. संगठन के बड़े पदाधिकारियों के बोर्ड लगाए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं में भी जोश है.

BJP दफ्तर पर इकट्ठा हुए महाराजगंज

लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर में बड़ी संख्या में महाराजगंज ज़िले के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता इकट्ठे हुए हैं. पंकज चौधरी ज़िंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. एनडीटीवी ने इन नेताओं से बात की तो इन्होंने कहा कि पंकज चौधरी ही अध्यक्ष होंगे, ये यकीन है.

UP BJP President Election LIVE: 12 बजे लखनऊ पहुंचेंगे विनोद तावड़े

यूपी में नए बीजेपी अध्यक्ष के लिए आज नामांकन होना है. ऐसे में भाजपा महामंत्री विनोद तावड़े दोपहर 12 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय जाएंगे. बीजेपी कार्यालय पर 2 से 3 बजे के बीच नॉमिनेशन होना है. चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय नामांकन पत्र देंगे.

किन नामों को लेकर चर्चा

कई नामों को लेकर जारी अटकलों के बीच भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''केंद्रीय नेतृत्व का फैसला चौंकाने वाला हो सकता है. वैसे भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और संगठन में नेतृत्व को लेकर हमेशा चौंकाने वाले फैसले आते रहे हैं, इसलिए कोई दावा नहीं किया जा सकता.''

जातीय, क्षेत्रीय समीकरणों पर रहेगा फोकस

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्‍य के अध्यक्ष का निर्वाचन आगामी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत किया जाएगा और इसमें जातीय, क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा जाएगा.

आज होगा नामांकन

निर्वाचन प्रक्रिया की समय सारिणी के अनुसार शनिवार (13 दिसंबर) को दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होगा.

भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जारी अटकलें आज होगी समाप्त

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्‍तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को लेकर जारी 'अनिश्चितता के बादल' इस सप्ताहांत छंटने की संभावना है. केंद्रीय नेतृत्व रविवार को नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेगा. हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि शनिवार तक ही स्थिति बहुत हद तक स्पष्ट हो जाएगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com