दीपावली के अवसर पर आज अयोध्या नगरी में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. राम की नगरी आज 24 लाख से ज्यादा दीपों से जगमगा उठा. कार्यक्रम में सांस्कृतिक झांकियां भी निकाली गई और लोकनृत्य भी देखने को मिला. इन झांकियों में रामायण की विभिन्न घटनाओं को दर्शाया गया. ये झांकियां राम की पैड़ी तक गई, जहां रिकॉर्ड 24 लाख दीये जलाए गए. साउंड एंड लेजर शो का आयोजन भी किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उत्तर प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे.
अवध विश्वविद्यालय और अयोध्या जिला प्रशासन के लगभग 25,000 स्वयंसेवकों को एक ही समय में दीये जलाने के लिए लगाया गया था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ड्रोन कैमरे की मदद से दीयों की गिनती करेगी. 50 से ज्यादा देशों के उच्चायुक्त और राजदूत कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री राम कथा पार्क में झांकी जुलूस का अवलोकन किया. भगवान राम की भूमिका निभाने वाले शख्स हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे, जिसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री उनका राज्याभिषेक किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले सरयू आरती की. फिर 7.30 बजे सरयू नदी तट पर घाटों की श्रृंखला राम की पैड़ी पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री अतिथियों के साथ रामलीला देखेंगे. योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम अयोध्या में ही करेंगे. इसी बीच बलिया के एक सैंड आर्टिस्ट ने भगवान राम के जीवन पर आधारित उनके पुष्पक विमान, भरत मिलाप जैसे सैंड आर्ट तैयार किए हैं. दूसरी ओर, राज्य की ललित कला अकादमी के छात्रों ने भगवान राम के बचपन के दिनों से लेकर लंका जाने तक का चित्रण करके उनकी विजय यात्रा का वर्णन किया.
ये भी पढ़ें:- ग्राउंड रिपोर्ट : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सजाई जा रही है राम की नगरी अयोध्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं