विज्ञापन
30 days ago

रांची के दो अलग-अलग इलाकों से दो व्यक्तियों के शव बरामद किए गए जिनकी पत्थर मारकर हत्या किए जाने की आशंका है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, एक शव शनिवार सुबह चुटिया थाना क्षेत्र के बनास तालाब के पास मिला जबकि दूसरा शव शुक्रवार शाम कोतवाली थाना क्षेत्र में किशोरगंज चौक और बड़ा तालाब के बीच एक टेंट हाउस के पास बरामद हुआ. पुलिस उपाधीक्षक कुमार वी. रमन ने बताया कि तालाब के पास मिला शव दीपक नामक व्यक्ति का है जो बिहार का निवासी था और वह रांची में किराए के मकान में रहता था.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. बता दें उत्तराखंड के ऊपरी क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी हो रही है. जोशीमठ के औली में सुबह से जमकर बर्फबारी हुई है. इसके अलावा  यमनोत्री, गंगोत्री, हर्षिल, जानकीचट्टी, खरसाली, केदारनाथ, बदरीनाथ क्षेत्र में बर्फबारी हुई है.

यूक्रेनी सैनिक सरेंडर करते हैं, तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे: रूस

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सुरक्षा परिषद को दिए बयान में यूक्रेनी अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने सैनिकों से कहें कि वे भी अपने हथियार डाल दें. इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर यूक्रेनी सैनिक सरेंडर करते हैं, तो उनकी सुरक्षा रूस सुनिश्चित करेगा. अमेरिका और रूस के बीच हुई बातचीत के बाद पुतिन ने शुक्रवार को ऐलान किया कि कुर्स्क क्षेत्र में सरेंडर करने वाले यूक्रेनी सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. उनका ये बयान ट्रंप की युद्ध खत्म होने की उम्मीद और सैनिकों को बख्शने की  अपील के बाद आया है.

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपील की है कि रूसी सेना द्वारा “पूरी तरह से घिरे” हजारों यूक्रेनी सैनिकों की जान “बख्श दी जाए”. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन के साथ फोन पर यह अपील की. ट्रम्प ने पोस्ट में लिखा  "हमने कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बहुत अच्छी और उत्पादक चर्चा की, और इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि यह भयानक, खूनी युद्ध आखिरकार समाप्त हो सकता है - लेकिन, इस समय, हजारों यूक्रेनी सैनिक पूरी तरह से रूसी सेना से घिरे हुए हैं, और बहुत खराब और कमजोर स्थिति में हैं." ट्रंप ने आगे लिखा "मैंने राष्ट्रपति पुतिन से दृढ़ता से अनुरोध किया है कि उनकी जान बख्श दी जाए. यह एक भयानक नरसंहार होगा, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से नहीं देखा गया है."

देश-दुनिया की तमाम खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ

सड़कों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा : प्रवेश वर्मा

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने रोहतक रोड पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. साहिब सिंह वर्मा के जन्मस्थान मुंडका का जिक्र करते हुए इस इलाके की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं पर प्रकाश डाला. प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अभी रोहतक रोड पर खड़े हैं. एक तरफ मेरा गांव मुंडका है, जहां पर मेरे पिता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. साहिब सिंह वर्मा का जन्मस्थान है. जब कोई भी यहां से गुजरता था, तो यहां की गंदी हालत को देखता था. लोग मुझे यहां के बुरे हालात के बारे में बताते थे. दिल्ली सरकार का कोई भी अधिकारी या मंत्री यहां पर आता नहीं था. मगर, अभी ड्रेन का काम शुरू हुआ है. अब हमने फैसला किया है कि इस पूरी रोड को टिकरी बॉर्डर से लेकर पीरागढ़ी चौक तक एनएचएआई को ट्रांसफर करने का फैसला किया है.

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर मनाई होली

होली पर दिल्ली में हुए 7230 ट्रैफिक चालान

होली पर दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की 84 स्पेशल टीमें बनाई गई थीं. जिन्होंने होली पर दिल्ली में 7230 चालान  किए हैं-

1. शराब पीकर गाड़ी चलाना-1213

2. ट्रिपल राइडिंग-573

3. बिना हेलमेट-2376

4. टिंटेड ग्लास-97

5. अन्य-2971

कुल-7230

होली की रात हरियाणा में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने दी थी धमकी

हरियाणा के सोनीपत में BJP नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक भाजपा के मंडल अध्यक्ष थे. उनकी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुतिन ने मानी ट्रंप की बात, बोले- सरेंडर करने वाले यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्श देंगे

अमेरिका की कोशिशों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) समाप्ति की उम्मीदें अब बढ़ने लगी हैं. पुतिन ने ट्रंप की सलाह मानते हुए यूक्रेनी सैनिकों को बख्शने का वादा कर दिया है. दरअसल ट्रंप ने मॉस्को में अमेरिका और रूस के दूतों के बीच हुई बैठक के बाद पुतिन से अपील की थी कि यूक्रनी सैनिकों की जान बख्श दी जाए, वरना द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह दूसरा बड़ा नरसंहार होगा. ट्रंप ने इस अपील के बारे में ट्रुथ सोशल पर बताया. 

भारत ने UNGA में जम्मू-कश्मीर के ‘अनुचित’ जिक्र के लिए पाकिस्तान की आलोचना की

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बार-बार उल्लेख किए जाने से ‘‘न तो उसके दावे वैध हो जाते है और न ही सीमा पार आतंकवाद की उसकी गतिविधियां न्यायसंगत".

पाखंड, ये कैसा तर्क? हिंदी-तमिल विवाद में पवन कल्याण ने तमिलनाडु के नेताओं को जमकर सुनाया

हिंदी-तमिल भाषा विवाद में अब जनसेना पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण तमिलनाडु के नेताओं पर तीखा हमला किया है. उन्होंने तमिलनाडु के नेताओं पर पाखंड का आरोप लगाया है.

होली जुलूस के दौरान झारखंड में बड़ा बवाल, दो समूहों के झड़प में कई लोग घायल; गाड़ी और दुकानें फूंकी

झारखंड के गिरिडीह जिले में होली की रात दो समूहों के बीच हुई झड़प से भारी बवाल हो गया. आगजनी, तोड़फोड़ के बीच गिरिडीह का माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

पुतिन ने मानी ट्रंप की बात, बोले- सरेंडर करने वाले यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्श देंगे

ट्रंप का कहना है कि वह चाहते हैं कि मॉस्को और कीव तुरंत युद्धविराम पर सहमत हो, ताकि संघर्ष को रोका जा सके. युद्ध अगर नहीं रुका तो यह तीसरे विश्व युद्ध में तब्दील हो सकता है.

पंजाब: पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक गैंगस्टर ​​को किया गिरफ्तार

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: