विज्ञापन

होली जुलूस के दौरान झारखंड में बड़ा बवाल, दो समूहों के झड़प में कई लोग घायल; गाड़ी और दुकानें फूंकी

Giridih Violence: झारखंड के गिरिडीह जिले में होली की रात दो समूहों के बीच हुई झड़प से भारी बवाल हो गया. आगजनी, तोड़फोड़ के बीच गिरिडीह का माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

होली जुलूस के दौरान झारखंड में बड़ा बवाल, दो समूहों के झड़प में कई लोग घायल; गाड़ी और दुकानें फूंकी
झारखंड में होली जुलूस के दौरान दो समूहों में झड़प और आगजनी.

Giridih Violence: शुक्रवार को देश भर में होली का त्योहार पांरपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लेकिन इसी बीच झारखंड के गिरिडीह जिले में होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई. इस झड़ंप में कई लोग घायल हो गए. यहां जमकर आगजनी हुई. कई दुकानें जला दी गईं. बाइक-कार सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई. इस बवाल की सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई. फिर भारी पुलिस बल की तैनाती इलाके में की गई है. जिसके बाद अब स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है. 

पुलिस की भारी तैनाती, अब स्थिति नियंत्रण में

मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिले में शुक्रवार की रात होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में हो गई. इस झड़ंप में कम से कम तीन दुकानों में कथित तौर पर आग लगा दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.

घोडथंबा में होली जुलूस निकालने का विरोध

अधिकारी ने बताया कि यह घटना घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. 

खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा, 'इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: