विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2015

तीन स्मार्ट शहरों के विकास के लिए टास्कफोर्स का गठन करेंगे भारत, अमेरिका

तीन स्मार्ट शहरों के विकास के लिए टास्कफोर्स का गठन करेंगे भारत, अमेरिका
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारत और अमेरिका ने इलाहाबाद, अजमेर और विशाखापत्तनम को संयुक्त रूप से स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए आज एक टास्कफोर्स गठित करने का फैसला किया, जो तीन महीने के अंदर खाका तैयार करेगा।

शहरी विकासमंत्री एम वेंकैया नायडू और अमेरिका की वाणिज्य मंत्री पेनी प्राइजकर की मुलाकात में यह फैसला किया गया। दो दिन पहले दोनों देशों ने एक करार पर दस्तखत किए थे, जिसके तहत अमेरिका व्यापार और विकास एजेंसी (यूएसटीडीए) की मदद से स्मार्ट सिटी विकसित की जाएंगी। फैसले के अनुसार कार्यबल में केंद्र, राज्य सरकारों और यूएसटीडीए के अधिकारी होंगे।

उत्साहित दिख रहीं प्राइजकर ने कहा कि उन्होंने राजस्थान और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात से भारत और अमेरिका के बीच स्मार्ट सिटी विकसित करने में सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में उन्हें प्रोत्साहन मिला।

मोदी सरकार ने देशभर में 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने की योजना बनाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्मार्ट सिटी, स्मार्ट शहर, एम वेंकैया नायडू, शहरी विकासमंत्री एम वेंकैया नायडू, वाणिज्य मंत्री पेनी प्राइजकर, Smart City, M. Venkaiah Naidu, Indo-America Task Force
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com