विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2013

अमिताभ की आवाज में फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले ने माफी मांगी

अमिताभ की आवाज में फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले ने माफी मांगी
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फाइल तस्वीर
अहमदाबाद: यू-ट्यूब पर अमिताभ बच्चन की आवाज वाला फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति ने बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन से माफी मांग ली है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ऐसा करने वाले को अमिताभ से माफी मांगनी चाहिए।

अपलोड करने वाले ने साफ कहा है कि वह इस वीडियो के क्रिएटर नहीं हैं। उन्होंने मात्र इसे अपलोड किया है।

गौरतलब है कि आरोप है कि अपलोड करने वाले व्यक्ति ने मोदी की प्रशंसा करने के लिए कथित रूप से बच्चन की आवाज का इस्तेमाल किया। वीडियो देखने पर प्रतीत होता है कि बच्चन मोदी की तारीफ कर रहे हैं और उनके लिए प्रचार कर रहे हैं।

मोदी ने वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की बच्चन की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर कहा था, फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को तत्काल कदम उठाना चाहिए और अमितजी से माफी मांगनी चाहिए।

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने यू-ट्यूब पर पोस्ट की गई फर्जी वीडियो को लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। टि्वटर पर लिखे गए बयान में उन्होंने कहा है कि 2007 के उनके एक विज्ञापन से उनकी आवाज चुराई गई है और इस वीडियो में मिक्स करते उन्हें मोदी समर्थक बताया गया। अमिताभ ने ट्वीट किया कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। यू-ट्यूब पर यह वीडियो जीतेगा भारत के नाम से अपलोड किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com