विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

श्रीलंका और मॉरीशस में UPI सेवाओं की होगी शुरुआत, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे लॉन्च

श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के मजबूत सांस्कृतिक संबंध रहे हैं. इस कदम से तेज और निर्बाध डिजिटल लेनदेन से हर वर्ग के लोगों को लाभ होगा. और देशों के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

श्रीलंका और मॉरीशस में UPI सेवाओं की होगी शुरुआत, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे लॉन्च
नई दिल्ली:

श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाओं की शुरुआत होगी. पीएम मोदी सोमवार को इसकी शुरुआत करेंगे. इस मौके पर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जुगनौथ भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि भारत फिनटेक इनोवेशन और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत के प्रधानमंत्री ने फिनटेक इनोवेशन को साझेदार देशों के साथ साझा करने पर लंबे समय से जोर दिया है. तीनों देशों के इस कदम को इसकी ही एक कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है. 

श्रीलंका और मॉरीशस के साथ भारत के मजबूत सांस्कृतिक संबंध रहे हैं. इस कदम से तेज और निर्बाध डिजिटल लेनदेन से हर वर्ग के लोगों को लाभ होगा. और देशों के बीच डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

यह लॉन्च श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के साथ-साथ भारत की यात्रा करने वाले मॉरीशस के नागरिकों के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा.  मॉरीशस में RuPay कार्ड सेवाओं के विस्तार से मॉरीशस के बैंक मॉरीशस में RuPay की व्यवस्था के आधार पर कार्ड जारी करने में सक्षम होंगे और भारत और मॉरीशस दोनों में लेन देन के लिए RuPay कार्ड के उपयोग की सुविधा प्रदान करेंगे. 

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com