यूपी : बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर रोका तो युवकों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल

पुलिस अधिकारी के अनुसार पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एक पुलिसकर्मी ने बैगर हेलमेट पहने बाइक चला रहे युवकों को रोका.

यूपी : बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर रोका तो युवकों ने की पुलिसकर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल

नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक एक पुलिसकर्मी की सरेआम पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है. पुलिस अधिकारी के अनुसार पूरा मामला तब शुरू हुआ जब एक पुलिसकर्मी ने बैगर हेलमेट पहने बाइक चला रहे युवकों को रोका. पुलिसकर्मी द्वारा रोके जाने पर चारों युवक पुलिसकर्मी पर ही टूट पड़े. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से आरोपी युवकों ने बीच सड़क पर पुलिस के जवान की पिटाई शुरू कर दी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई है. और इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इस घटना को लेकर डीसीपी राहुल राज ने कहा कि जिस हेडकांस्टेबल को इन युवकों ने पीटा है वो पारा पुलिस स्टेशन में तैनात है. जिन युवकों ने हेड कांस्टेबल की पिटाई की है उनकी गिरफ्तारी के लिए हमारी टीमें काम कर रही हैं. हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.