
- सीतापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को कई मीटर तक घसीटा है.
- इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और तीन गंभीर घायल हैं.
- घटना नेशनल हाइवे 30 पर हुई है, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया.
- पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, इलाज जारी है.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक एक कार को कई मीटर दूर तक घसीट कर ले जाते दिख रहा है. घटना नेशनल हाइवे 30 की बताई जा रही है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. वहीं, जिन लोगों की इस घटना में मौत हुई है उनके शव को कब्ज में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 22 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक तेज रफ्तार ट्रक एक कार को हाइवे पर घसीटते हुए आगे बढ़ रही है. ट्रक से हुई टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं