विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2023

यूपी में पीपीई किट पहनकर मोबाइल शोरूम में घुसे चोर, 100 फोन चुराए

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में चोर पीपीई किट पहनकर एक मोबाइल शोरूम में घुसे और 60 लाख रुपये का सामान चुराकर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यूपी में पीपीई किट पहनकर मोबाइल शोरूम में घुसे चोर, 100 फोन चुराए
मेरठ के शोरूम से 60 मोबाइल चोरी, पीपीई किट पहनकर आए थे चोर
मेरठ:

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में चोरी का एक अजब मामला सामने आया है. मेरठ के गंगानगर में चोर पीपीई किट पहनकर मोबाइल के शोरूम में दाखिल हुए और कथित तौर पर 60 लाख रुपये का सामान लेकर भाग गए. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात की है. चोर शोरूम के बगल के खाली प्लॉट से होकर दुकान में घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. 

पुलिस के मुताबिक, घटना का पता तब चला, जब गुरुवार सुबह मोबाइल शोरूम के मालिक ने अपनी दुकान खोली. दुकान में से काफी गायब था. इसके बाद शोरूम के मालिक ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला कि चोरों ने करीब 100 मोबाइल फोन चोरी कर लिए.

मेरठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने कहा, "गंगा नगर थाना क्षेत्र में चोरी हुई है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 100 मोबाइल फोन चोरी किये  गए हैं. चोरों में से एक, जो नकाबपोश था, जो सीसीटीवी में कैद हुआ है. मामले की जांच चल रही है..."

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की कटौती, जानिए अमेरिका सहित भारत पर क्या पड़ेगा असर?
यूपी में पीपीई किट पहनकर मोबाइल शोरूम में घुसे चोर, 100 फोन चुराए
'हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी...' : प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
Next Article
'हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी...' : प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com