
UP Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने आज यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वर्चुअली एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखे हमले बोले. सोनिया ने कहा, 'कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान कारोबार बंद था और आपने मीलों पैदल चलने के दर्द को सहा लेकिन मोदी-योगी सरकार ने गैरजिम्मेदाराना काम किया और आपके दर्द के बावजूद आपकी ओर से मुंह फेरकर आंखे बंद कर लीं. सरकार ने आपको कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई. '
During lockdown, your business was closed. You suffered the pain of walking for miles. But Modi-Yogi govt acted irresponsibly & turned their faces away from you and closed their eyes, despite your pain. Govt didn't provide you with any relief: Sonia Gandhi#UttarPradeshElections pic.twitter.com/U00Yenrkyg
— ANI (@ANI) February 21, 2022
गौरतलब है कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में सात चरणों में मतदान हो रहा है. राज्य में अब तक तीन चरणों के वोट डाले जा चुके हैं. राज्य में वैसे तो सत्ताधारी बीजेपी और समाजवादी पार्टी के अलावा कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी भी मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच ही होने की संभावना है.
राहुल गांधी बोले, 'मणिपुर की भाषा, संस्कृति और इतिहास की रक्षा करेगी कांग्रेस'
वैसे, उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्र्रा की अगुवाई में चुनाव लड़ रही कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में वादों का पिटारा खोलते हुए महिलाओं और युवाओं सहित समाज के हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की है. घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करेंगे. 2500 रुपये में गेहूं-धान और 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा. बिजली बिल आधा किया जाएगा, इसके अलावा जिन परिवारों को कोरोना की मार पड़ी उन्हें 2500 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस महासचिव ने कहा था कि 20 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. 40% महिलाओं को नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा आवारा पशु से जिनकी फ़सल का नुक़सान होगा उसे 3000 रुपये दिए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं