विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2022

VIDEO: भोजपुरी गानों से यूपी चुनाव में लगा 'देसी तड़का', रवि किशन के 'यूपी में सब बा' का नेहा सिंह राठौर ने दिया जवाब..

भोजपुरी एक्‍टर और सिंगर के तौर पर लोकप्रियता हासिल करने वाले बीजेपी नेता रवि किशन पिछले 5 वर्ष में राज्‍य में सीएम योगी के किए गए कामों की प्रशंसा वाला गाना लेकर आए हैं. गाना है-यूपी में सब बा (यूपी में सब कुछ है).

रवि किशन के गाने के जवाब में नेहा राठौर अपना गाना लेकर आई हैं

UP Assembly Polls 2022 : उत्‍तर प्रदेश में सात चरणों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले भाषणों से लेकर गानों तक के 'रंग' ने पूरे माहौल को 'उत्‍सवी टच' दे दिया है. इन गानों में दूसरी पार्टियों पर निशाना साधते हुए अपनी पार्टी और इसकी नीतियों की प्रशंसा में कसीदे गढ़े जा रहे हैं. 'इन गानों ने चुनावों में 'देसी तड़का' लगाने का काम किया है. भोजपुरी एक्‍टर और सिंगर के तौर पर लोकप्रियता हासिल करने वाले बीजेपी नेता रवि किशन (Ravi Kishan)पिछले 5 वर्ष में राज्‍य में सीएम योगी के किए गए कामों की प्रशंसा वाला गाना लेकर आए हैं. गाना है-यूपी में सब बा (यूपी में सब कुछ है). इस गाने में हाल ही में राज्‍य के कुशीनगर और जेवर में एयरपोर्ट के उद्घाटन के प्रोजेक्‍ट का बढ़-चढ़कर जिक्र है. रवि किशन ने कोरोना महामारी के मुकाबले के लिए राज्‍य सरकार के प्रयास, शिक्षा को बढ़ावा देने के अभियान और अन्‍य कार्यों की भी प्रशंसा की है. आखिर में वोटरों से बीजेपी को फिर से राज्‍य में सत्‍ता में लाने की अपील की गई है.

'यूपी में का बा' गाने से निशाने पर आईं नेहा राठौड़ बोलीं- जनता की प्रवक्ता हूं, किसी से नहीं डरती

'थोड़ा ज़्यादा बोल गए' : सपा-RLD गठबंधन को समर्थन देने के 24 घंटे के भीतर नरेश टिकैत का यू-टर्न

हालांकि रवि किशन के दावों को एक अन्‍य भोजपुरी सिंगर-नेहा राठौर (Neha Rathore) झुठला रही है. वे उन तमाम घटनाओं के बारे में बात कर रही है जिनका जिक्र करके विपक्ष, सीएम योगी आदित्‍यनाथ के शासन पर निशाना साधता है.

23 वर्षीय गायिका नेहा सिंह ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी में गंगा में बहते शवों के वायरल हुए फोटो, हाथरस रेप कांड और लखीमपुर खीरी में किसानों की 'हत्‍या' मामले को लेकर सीएम योगी पर करारा हमला बोला है. उनके गाने का शीर्षक भी रवि किशन के गाने के 'जवाब' के ही तौर पर है. जहां रवि किशन के गाने का शीर्षक 'यूपी में सब बा' है तो नेहा के गाने का शीर्षक 'यूपी में का बा' (यूपी में क्‍या है) है. इसे महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्विटर पर शेयर किया, जिनकी पार्टी एनसीपी, अखिलेश यादव के साथ चुनाव लड़ रही है. गानों की यह 'लड़ाई' यही खत्‍म नहीं होती. दिल्‍ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी एक गाना लेकर आए हैं जिसके बोल हैं 'मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है.' यह गाना अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर के निर्माण को लेकर है जिसे बीजेपी अपनी बड़ी उपलब्धि के तौर पर बता रही है. सात चरण में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले चरण के अंतर्गत 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com