विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 13, 2023

UP Local Body Elections Live: यूपी निकाय चुनाव में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, वोटों की गिनती जारी

यूपी निकाय चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यूपी में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए राज्य के 75 जिलों में चार मई और 11 मई को मतदान हुआ था.

Read Time: 3 mins
UP Local Body Elections Live: यूपी निकाय चुनाव में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, वोटों की गिनती जारी
लखनऊ:

यूपी निकाय चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुआ था. नगरीय निकाय चुनाव में 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि चार मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जनता का मूड समझने के लिए इन नतीजों को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है. 

वहीं, उत्‍तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ. यूपी निकाय चुनाव की जीत का आगामी लोकसभा चुनाव पर भी असर देखने को मिलेगा. इस बार यूपी में बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है. 

उत्‍तर प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए राज्य के 75 जिलों में चार मई और 11 मई को मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण के तहत बृहस्पतिवार को मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के मतदान में धांधली के आरोपों के बीच औसतन 53 प्रतिशत मतदान हुआ. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव को प्रदेश के शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों की स्थिति के आकलन की कसौटी के रूप में देखा जा रहा है.

यूपी निकाय चुनाव के नतीजें कहां देखें?
यूपी निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार 13 मई सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. NDTV India पर आप यूपी निकाय चुनाव के सबसे तेज और सटीक नतीजे देख सकते हैं. सभी जनपदों के मतगणना सेंटर के बाहर से हमारे संवाददाता पल-पल का अपडेट आपतक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Noida Road Accident: मां के सामने ही छोटी बच्ची को कार ने कुचला, वीडियो वायरल
UP Local Body Elections Live: यूपी निकाय चुनाव में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, वोटों की गिनती जारी
स्पीकर को लेकर आखिर कांग्रेस से क्यों नाराज हुई TMC, फिर कैसे सुलझा मामला?
Next Article
स्पीकर को लेकर आखिर कांग्रेस से क्यों नाराज हुई TMC, फिर कैसे सुलझा मामला?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;