विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2023

VIDEO : शहीद कैप्टन की मां कहती रही "प्रदर्शनी मत लगाओ", UP के मंत्री चेक देते हुए 'फोटो सेशन' कराते रहे

कैप्टन शुभम गुप्ता 2015 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे और 2018 में कमीशन प्राप्त किया था. उनकी पहली पोस्टिंग उधमपुर में थी.

VIDEO : शहीद कैप्टन की मां कहती रही "प्रदर्शनी मत लगाओ", UP के मंत्री चेक देते हुए 'फोटो सेशन' कराते रहे
आगरा:

उत्तर प्रदेश के दो राजनेताओं की सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कार्रवाई के दौरान शहीद सेना के एक कैप्टन की मां के दुख पर फोटो सेशन को प्राथमिकता देने के लिए आलोचना की गई है. जब वे उसे दो चेक सौंपने की कोशिश कर रहे थे, तो मां को रोते हुए और उन्हें फोटो सेशन बंद करने के लिए कहते हुए देखा गया.

दोनों राजनेता बीजेपी से हैं और उनमें एक मंत्री है. उनके इस कृत्य को कांग्रेस और आप के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लोगों ने असंवेदनशील करार दिया है.

शहीद सेना के पांच जवानों में कैप्टन शुभम गुप्ता भी थे
बुधवार और गुरुवार के बीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के पांच जवानों में कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कैप्टन गुप्ता को श्रद्धांजलि दी थी और 50 लाख रुपये के मुआवजे के साथ-साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी.

शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और भाजपा विधायक जीएस धर्मेश कैप्टन गुप्ता की मां को उनके आगरा आवास पर चेक सौंपते समय उनके साथ अपनी तस्वीर लेने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.

सिसकती हुई मां अपने हाथ पीछे खींचती हैं और कहती हैं, "ये प्रदर्शिनी मत लगाओ भाई" (इसे सार्वजनिक प्रदर्शन मत बनाओ). मां आगे कहती हैं, ''मेरे बेटे को वापस ले आओ, मुझे ये सब नहीं चाहिए.'' लेकिन नेता उनकी तरफ देखते हैं और फिर पीछे मुड़कर कैमरे की तरफ देखने लगते हैं.

वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए, कांग्रेस पार्टी के हैंडल ने सिर्फ एक शब्द लिखा: "गिद्ध"

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी वीडियो शेयर किया और लिखा कि बीजेपी में बी का मतलब बेशरम और पी का मतलब पब्लिसिटी होना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि जब मां अपने बेटे के शव का इंतजार कर रही थी, तो मंत्री जनसंपर्क (पीआर) उद्देश्यों के लिए एक तस्वीर लेने में अधिक रुचि रखते थे.

राधव चड्ढा ने की आलोचना
चड्ढा ने पोस्ट किया, "बीजेपी में बी का मतलब बेशरम और पी की मतलब पब्लिसिटी होना चाहिए. कैप्टन शुभम गुप्ता ने राजौरी सेक्टर में एक मुठभेड़ के दौरान कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया. उनकी मां शोक मना रही हैं और बेसब्री से अपने बेटे के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रही हैं. उनके गमगीन दुख के बावजूद और मां की उनके दुख को तमाशा नहीं बनाने की अपील के बावजूद यूपी सरकार के भाजपा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय बेशर्मी से अपने पीआर के लिए एक तस्वीर लेने पर अड़े हुए हैं."

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी वीडियो पोस्ट किया और लिखा: "बेशर्म, असंवेदनशील"

कैप्टन शुभम गुप्ता 2015 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे और 2018 में कमीशन प्राप्त किया था. उनकी पहली पोस्टिंग उधमपुर में थी.

मुठभेड़ में शहीद हुए चार अन्य सैनिक कैप्टन एमवी प्रांजल, हवलदार अब्दुल माजिद, लांस नायक संजय बिष्ट और पैराट्रूपर सचिन लॉर थे. एक वरिष्ठ कमांडर, जो एक आईईडी विशेषज्ञ और एक प्रशिक्षित स्नाइपर था, उसके साथ दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को भी मार गिराया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com