विज्ञापन

LIVE: कोई मारीच, सुबाहु सिर न उठा सके... CM योगी ने सिवान में रामायण के किरदारों से किस पर निशाना साधा

CM Yogi Rally in Bihar: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बिहार में तीन धुआंधार चुनावी रैलियां हैं. योगी आदित्यनाथ सिवान के बाद वैशाली और भोजपुर में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

LIVE: कोई मारीच, सुबाहु सिर न उठा सके... CM योगी ने सिवान में रामायण के किरदारों से किस पर निशाना साधा
UP CM Yogi Adityanath
सिवान:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बिहार चुनाव में धुआंधार प्रचार जारी है. योगी शुक्रवार को बिहार के सिवान विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार में मां सीता मंदिर के मंदिर का भी विरोध किया. बिहार में परिवारवाद हावी था. माफिया राज को बिहार में नहीं आने देना है. यूपी में हमने माफिया को रौंद डाला है. माफियाओं को जहन्नुम पहुंचाया है. ये लोग पशुओं का चारा हजम कर गए. आरजेडी के समय बिहार में अराजकता थी. एक खानदारी माफिया कब्जा चाहता था.

उन्होंने कहा,  मैं परसों रघुनाथपुर आया था. एक खानदानी माफिया रघुनाथपुर में फिर से कब्जा जमाना चाहता था. उत्तर प्रदेश में तो हमने माफियाओं का कचूमर निकाल दिया है. हमारी सीता मैया की धरती से जुड़े बिहार में फिर से कोई मारीच और सुबाहु फिर से सिर न उठा सके, ये हमें ध्यान में रखना है. ये बिहार की अस्मिता की लड़ाई है. 

सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार में मां सीता मंदिर का भी विरोध किया. इन लोगों ने ही बिहार में भगवान राम की रथयात्रा रोकी थी. बिहार में परिवारवाद हावी था. लेकिन माफिया राज को बिहार में नहीं आने देना है. यूपी में हमने माफिया को रौंद डाला है. माफियाओं को जहन्नुम पहुंचाया है. ये लोग पशुओं का चारा हजम कर गए. आरजेडी के समय बिहार में अराजकता थी. लेकिन ये दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे. 

बिहार चुनाव: नाम ओसामा शहाब, काम भी वैसा ही... शहाबुद्दीन के गढ़ में गरजे सीएम योगी 

सीएम योगी ने रघुनाथपुर रैली में बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे और राजद प्रत्याशी ओसामा पर निशाना साधा था.उन्होंने कहा था कि राजद ने जो प्रत्याशी दिया है, उसकी खानदानी आपराधिक छवि पूरे देश में रही है.

सीएम योगी इसके बाद वो वैशाली में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. फिर दोपहर को वो भोजपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सिवान में सुबह 11.30 बजे योगी रैली को संबोधित करेंगे. वैशाली में यूपी के सीएम दोपहर 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ढाई बजे भोजपुर में सभा को संबोधित करेंगे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com