विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

यूपी उपचुनाव: मैनपुरी, रामपुर, खतौली सीटों के लिए मतगणना शुरू

मैनपुरी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य से मुकाबला है. शाक्य पूर्व में अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव के करीबी थे. वह इस साल की शुरुआत में हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे.

यूपी उपचुनाव: मैनपुरी, रामपुर, खतौली सीटों के लिए मतगणना शुरू
खतौली उपचुनाव में राजकुमारी सैनी BJP के टिकट पर मैदान में हैं
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर सदर तथा खतौली विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना का काम सुबह शांतिपूर्ण माहौल के बीच शुरू हो गया. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ हुई और दोपहर बाद तक नतीजे आने की संभावना है. इन उपचुनावों के लिए पिछली पांच दिसंबर को मतदान हुआ था. इस दौरान मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में 54.01 प्रतिशत, खतौली विधानसभा क्षेत्र में 56.46 फीसदी और रामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 33.94 प्रतिशत वोट पड़े थे.

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण सीट रिक्त होने की वजह से कराया गया है. वहीं, रामपुर सदर और खतौली विधानसभा सीटों का उपचुनाव क्रमशः सपा विधायक आजम खां और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विक्रम सिंह सैनी को अलग-अलग मामलों में सजा सुनाए जाने के कारण उनकी सदस्यता निरस्त होने के चलते कराया गया है.

ये भी पढ़ें-  MCD Election 2022: निगम चुनाव में 784 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, निर्दलीय उम्मीदवारों का सबसे बुरा हाल

इन उपचुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा और सपा-राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. इस साल जून में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में अपनी स्तब्धकारी पराजय के बाद सपा के लिए मैनपुरी लोकसभा और रामपुर सदर विधानसभा सीट का उपचुनाव बेहद महत्वपूर्ण हो गया है. वहीं, खतौली सीट पर चुनाव लड़ रहे सपा के सहयोगी रालोद के लिए भी यह प्रतिष्ठा का सवाल है.

मैनपुरी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य से मुकाबला है. शाक्य पूर्व में अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव के करीबी थे. वह इस साल की शुरुआत में हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे.

वहीं, रामपुर सदर विधानसभा के उपचुनाव में सपा ने आजम खां के करीबी आसिम राजा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा है.

खतौली उपचुनाव में निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं. उनका मुकाबला रालोद के मदन भैया से है.

हालांकि, इन उपचुनावों के नतीजों का केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन हार-जीत का मनोवैज्ञानिक प्रभाव वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अहम माना जा रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com