तीन लोकसभा सीटों एवं सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (Lok Sabha Assembly Election Results) के बाद अभी भी कुछ सीटों पर मतगणना जारी है. इस उपचुनाव (Bypoll) में भी कई दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. यूपी के दो सीटों रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (AzamGarh) पर भी उपचुनाव हुआ था. आज काउंटिंग के बाद जारी चुनाव परिणाम में रामपुर सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है. वहीं आजमगढ़ सीट से बीजेपी (BJP) उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
बता दें कि दोनों ही सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. कभी सपा तो कभी बीजेपी प्रत्याशियों के वोट शेयर ऊपर-नीचे हो रहे हैं. दोपहर साढ़े 12 तक यहां दोनों ही सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हो चुके थे. रामपुर से बीजेपी के घनश्याम लोधी और आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) आगे चल रहे थे.
सुबह सवा 10 बजे तक के रुझानों में रामपुर संसदीय सीट से सपा के मोहम्मद आसिम रजा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से तीन गुने मतों के मार्जिन से आगे चल रहे थे. लेकिन परिणाम घोषित होने के साथ ही सामने आया कि रामपुर लोकसभा सीट उपचुनाव में घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 42,048 वोट से हराया ..वहीं आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पर बढ़त बनाए रखी है.
यहां से धर्मेंद्र यादव और पुलिस के बीच मतगणना केंद्र के बाहर तीखी नोकझोंक की खबर है. करीब 25 मिनट बाद सपा प्रत्याशी को मतगणना केंद्र के अंदर जाने दिया गया. धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाया है.
UP Lok Sabha by-election results | Mohd.Asim Raja of Samajwadi Party leading from Rampur seat, Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' of Bharatiya Janata Party leading from Azamgarh seat, as per Election Commission of India pic.twitter.com/AVR7TPwkun
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
उत्तर प्रदेश में दोनों लोकसभा सीटो पर उपचुनाव कराने की जरूरत इसलिए हुई है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी नेता आजम खान निर्वाचित घोषित किये गये . इसके बाद दोनों नेताओं ने क्रमश: आजमगढ़ और रामपुर से सांसद के तौर पर त्यागपत्र दे दिया था .
रामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम सिंह लोधी को मैदान में उतारा है जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुये हैं . सपा ने आसिम रजा यहां से उतारा है जो आजम खान के पसंदीदा उम्मीदवार हैं . प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती की अगुवाई वाली बसपा ने इस सीट से उम्मीदवार नहीं उतारा है .
प्रदेश के आजमगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है, जहां से भाजपा ने प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ' को चुनावी अखाड़े में उतारा है . निरहुआ का मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव तथा बसपा के शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली से होगा .
ये भी पढ़ें-
- "असम बाढ़ की चपेट में है और सरकार विधायकों की मेजबानी में लगी"- कांग्रेस-TMC कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
- 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू; संगरूर, रामपुर और आजमगढ़ पर टिकी निगाहें
- "मेरे सामने उसे गोली मारी गई", बेटे की मौत पर बोले आईएएस अधिकारी पोपली
ये भी देखें-असम में बाढ़ की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित, मोबाइल चार्ज करना भी हुआ मुश्किल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं