विज्ञापन

UP में वोटिंग के बीच कुंदरकी में ये क्या हो रहा, पुलिस से क्यों भिड़ गए सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान?

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर चल रही वोटिंग के बीच सपा प्रत्याशी ने पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. उनकी काफी देर तक बहस भी हुई.

सपा प्रत्याशी का पुलिस पर गंभीर आरोप.

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP By Election 2024) के लिए वोटिंग चल रही है. मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. इस बीच कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की पुलिस से बहस हो गई. पुलिस के साथ उनकी काफी देर तक बहस होती रही. सपा प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोपों का एसएसपी ने खंडन किया है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिनको वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निराधार बताया है. ये जानकारी एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने दी है.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग जारी, चार राज्यों की 15 सीटों पर भी हो रहा उपचुनाव

सपा प्रत्याशी का पुलिस पर बड़ा आरोप

मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने प्रशासन पर गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाने और आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंट नहीं बनाने दिए गए.इतना ही नहीं सपा उम्मीदवार ने तो पुलिस पर ही वोट डालने का आरोप लगा दिया. उनका कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी की पर्ची से वोट डाले जा रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कौन हैं हाजी रिजवान 

  • हाजी रिजवान मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के डोमघर गांव के रहने वाले हैं.
  • 70 साल के हाजी मोहम्मद रिजवान को 40 साल का राजनीतिक अनुभव है. 
  •  2002 में वह पहली बार कुंदरकी सीट से चुनाव जीते थे.
  •  इसके बाद 2007 में बसपा के हाजी अकबर से वो चुनाव हार गए थे.
  • हाजी रिजवान ने वापसी करते हुए 2012 और 2017 में  लगातार दो बार जीत दर्ज की.
  • कुंदरकी सीट पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की मजबूत पकड़ मानी जाती है. 
  • हाजी रिजवान तुर्क जाति से आते है.
  •  इस सीट पर तुर्क जाति के 70 हजार वोट है.

कोई न बटे, न घटे, तभी परिणाम निकलेगा

यूपी उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वोटर्स में उत्साह होने की बात कही. अखिलेश यादव ने कहा कि वोट की प्रक्रिया को लेकर जो कोशिश दिन-रात की जा रही है, उससे ये साफ हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालेंगे. परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी न तो बंटता है, न घटता है. उन्होंने कहा कि राज्य के जागरूक और  साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है. 

गड़बड़ करने वाले ध्यान रखें...

अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग और प्रशासन से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव संपन्न करवाने की आशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ करने वाले ध्यान रखें कि वोटर्स सभी सबूत इकट्ठा करके, वैधानिक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं. जनता की चेतना ही चेतावनी है.

UP की 9 सीटों पर उपचुनाव 

उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर सभी से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि 
25 करोड़ प्रदेशवासियों के जीवन में व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com