विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2019

उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए CBI को दिया दो और हफ्ते का वक्त

सुप्रीम कोर्ट ने रायबरेली सड़क हादसे की जांच पूरी करने के लिए सीबीआई को दो और हफ्ते का वक्त दिया.

उन्नाव रेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए CBI को दिया दो और हफ्ते का वक्त
सुप्रीम कोर्ट - (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने रायबरेली सड़क हादसे की जांच पूरी करने के लिए सीबीआई को दो और हफ्ते का वक्त दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मामले निचली अदालत के जज जो इस मामले की सुनवाई कर रहे है अगर वो 45 दिनों में ट्रॉयल पूरा करने की सीमा को बढ़ाना चाहते है तो वो कोर्ट को बता सकते है. कोर्ट ने आज ये संकेत दिया कि इस मामले की सुनवाई 45 दिनों के भीतर पूरा करने की डेडलाइन को वो बढ़ा सकते है.

उन्नाव रेप केस: SC ने निचली अदालत के जज से पूछा- सुनवाई पूरी करने में कितना समय लगेगा

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा है कि वह निचली अदालत द्वारा पीड़िता के बयान को दर्ज करने के लिए दिल्ली के एम्स में अस्थाई कोर्ट को सेटअप करने की व्यवस्था करे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच में देरी हो सकती है. ये देरी दस दिन की हो तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन तकनीकी आधार पर कोई बरी नहीं होना चाहिए.

झूठ पकड़ने वाली जांच के बाद अब CBI पीड़िता को टक्कर मारने वाले ट्रक चालक, हेल्पर का करा सकती है नार्को टेस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्पेशल पॉस्को कोर्ट को लेकर केंद्र सरकार 3 हफ्ते में जवाब दाखिल करे. स्पेशल पॉस्को कोर्ट हर उस जिले में बनेंगे जहां 100 से ज्यादा पॉस्को के मामले हैं.

Video: उन्नाव मामले में अदालत ने कुलदीप सेंगर पर आरोप तय किए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com